नई दिल्ली/गाजियाबाद: शालीमार गार्डन थाना इलाके के डीएलएफ कॉलोनी के पास बिजली के एक ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग लई. जिससे पास में खड़ी गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं. घटना के बाद मौके पर मच अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत शुरू की और थोड़ी देर में आग पर काबू पा लिया गया.
ये भी पढ़ें: Scooty set on fire : कैबिनेट सचिवालय कर्मचारी की स्कूटी में लगाई गई आग, जांच में जुटी पुलिस
मामला गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाना इलाके का है, जहां पर डीएलएफ कॉलोनी के पास में एक ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई. जिसके बाद पास में खड़ी करीब तीन गाड़ियां चपेट में आ गईं. पुलिस और दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी गई. दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. आग से इलाके की बिजली सप्लाई भी बंद हो गई. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.