नई दिल्ली/नोएडा :ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 क्षेत्र के अंतर्गत एक सोसाइटी के बाहर लगे एटीएम में अचानक आग लग गई. आग लगने के बाद वहां पर मौजूद सिक्योरिटी इंचार्ज ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है, लेकिन शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है. किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है.
दरअसल, सोमवार की सुबह बीटा-2 थाना क्षेत्र के अंतर्गत एल्डिको ग्रीन मीडोज सोसायटी के बाहर एटीएम में आग लग गई. यह एटीएम इंडसइंड बैंक का एटीएम था, जिसमें से अचानक से धुआं निकलने लगा. इसके बाद सोसाइटी के सुरक्षाकर्मी ने धुंआ निकलने के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. एटीएम से धुआं निकलते देख वहां पर अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद सोसाइटी के सुरक्षाकर्मी ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड और बैंक के प्रबंधक व पुलिस को दी गई.