दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

3 घंटे तक जलता रहा गाजीपुर लैंडफिल साइट, जानिए यहां क्यों लगती रहती है आग - edmc की लैंडफिल साइट पर आग

दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट (Ghazipur landfill site) पर मंगलवार देर रात अचानक आग लग गई. सूचना के बाद मौके पर दमकल की टीम पहुंची और आग बुझाई गई. इसे बुझाने में दमकल को 3 घंटे लग गए.

गाज़ीपुर लैंडफिल साइट
गाज़ीपुर लैंडफिल साइट

By

Published : Jun 9, 2021, 5:14 PM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम के गाज़ीपुर लैंडफिल साइट (Ghazipur landfill site) पर बीती रात आग लगने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

दमकल विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, बीती रात तकरीबन 11:00 बजे गाज़ीपुर लैंडफिल साइट (Ghazipur landfill site) पर आग लगने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही एक फायर ब्रिगेड को मौके पर भेजा गया. तकरीबन 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस आग में जान माल का नुकसान नहीं हुआ है.

गाजीपुल लैंडफिल साइट पर अमूमन आग लगती रहती है.

आए दिन लगती रहती है आग

स्थानीय मुल्लाह कॉलोनी RWA पदाधिकारी बिलाल अंसारी ने बताया कि गाज़ीपुर लैंडफिल साइट (Ghazipur landfill site) में आए दिन आग लगती रहती है, जिसकी वजह से लैंडफिल साइट के आसपास रहने वाले लोगों का जीना मुहाल हो गया है. आग से निकलने वाली धुंआ से इलाके के लोगों को सांस लेने में परेशानी होती है , लेकिन लैंडफिल साइट पर जमा कूड़े के पहाड़ के निस्तारण के लिए निगम की तरफ से अबतक कोई ठोस योजना नहीं बनाई गई है

लैंडफिल साइट्स पर क्यों लगती है आग

लैंडफिल साइट्स पर अमूमन आग लगने की घटनाएं होती रहती हैं. कई बार छोटी आग लगती हैं, जो खुद ही बुझ जाती हैं तो कई बार आग बड़े इलाके में लग जाती है, जिसे दमकल की मदद से बुझाना पड़ता है. दरअसल लैंडफिल साइट पर लंबे समय से पड़े कचरे की वजह से तमाम गैसें निकलती हैं. इनके ज्वलनशील होने की वजह से कूड़े में आग लग जाती है. कई बार तो आग अंदर ही अंदर धधकती रहती है और फिर उसकी लपटें बाहर आ जाती हैं, फिर आग बड़े क्षेत्र में फैल जाती है. गाजीपुर लैंडफिल साइट में पूर्वी दिल्ली नगर निगम कचरा डालता है. कई साल से कचरा डाले जाने की वजह से यह लैंडफिल साइट कचरे के पहाड़ जैसा हो गया है. यहां तमाम गैसों की वजह से आग लगती है.

ये भी पढ़ें- गाजीपुर लैंडफिल साइट में आग से प्रदूषण बढ़ा, नगर निगम के पास नहीं कोई योजना: आतिशी

ये भी पढ़ें-AAP ने लगाई गाजीपुर लैंडफिल साइट पर आग: आदेश गुप्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details