नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम के गाज़ीपुर लैंडफिल साइट (Ghazipur landfill site) पर बीती रात आग लगने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
दमकल विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, बीती रात तकरीबन 11:00 बजे गाज़ीपुर लैंडफिल साइट (Ghazipur landfill site) पर आग लगने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही एक फायर ब्रिगेड को मौके पर भेजा गया. तकरीबन 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस आग में जान माल का नुकसान नहीं हुआ है.
आए दिन लगती रहती है आग
स्थानीय मुल्लाह कॉलोनी RWA पदाधिकारी बिलाल अंसारी ने बताया कि गाज़ीपुर लैंडफिल साइट (Ghazipur landfill site) में आए दिन आग लगती रहती है, जिसकी वजह से लैंडफिल साइट के आसपास रहने वाले लोगों का जीना मुहाल हो गया है. आग से निकलने वाली धुंआ से इलाके के लोगों को सांस लेने में परेशानी होती है , लेकिन लैंडफिल साइट पर जमा कूड़े के पहाड़ के निस्तारण के लिए निगम की तरफ से अबतक कोई ठोस योजना नहीं बनाई गई है