नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली में नकली नोट की सप्लाई करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आनंद विहार बस अड्डे से आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस की टीम ने किया. आरोपी के पास से 100 और 200 के नोट बरामद किए गए हैं. आरोपी आनंद विहार बस अड्डे से नकली नोटों को तय स्थान पर पहुंचाने जा रहा था, जिस दौरान पुलिस ने उसकी बैग की तलाशी लेकर उसे गिरफ्तार कर लिया.
एक लाख 22 हजार के नोट बरामद:पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अमृता गुगलोथ ने बताया कि गुरुवार को एक आरोपी आनंद विहार बस टर्मिनल से पकड़ा गया. आरोपी के पास से 100 रुपए के 40,000 मूल्य के नकली नोट मिले और 200 रुपये के 75,000 मूल्य के नकली नोट मिले हैं. कुल मिलाकर 1,22,400 रुपए के मूल्य के नकली नोट बरामद किए गए हैं. उसने पूछताछ में बताया कि श्रम ठेकेदार आसिफ उर्फ उस्मान ने यह नकली नोट उसे दी थी और इसे बरेली में किसी को देने के लिए कहा था. आरोपी ने बताया कि इसके बदले उसे उस्मान ने 5000 रुपए देने का वादा किया था. आरोपी के इस खुलासे के बाद पुलिस अब आसिफ की तलाश में जुटी है.