नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने सभी संपत्ति कर कार्यालय को महीने के दूसरे शनिवार और राजपत्रित अवकाश को छोड़कर 31 मार्च 2022 तक छह दिन खोलने का आदेश जारी कर दिया है. संपत्ति करदाताओं की सुविधा और संपत्ति कर जमा करवाने के लिए कार्यालय सुबह 10 बजे से शाम पांच तक खुले रहेंगे.
इससे पहले पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने संपत्ति-कर जमा कराने के लिए आम माफी योजना की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 15 फ़रवरी 2022 कर दिया था. पहले इस योजना की अंतिम तारीख 31 जनवरी थी. इस योजना के अंतर्गत बकाया संपत्ति-कर जमा कराने पर ब्याज और जुर्माने पर 100 प्रतिशत की छूट दी जाएगी.