नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली नगर निगम (EDMC) की मेयर अंजू कमलकांत ने निगम के जन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों में पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) किट का वितरण किया. महापौर अंजू कमलकांत ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के 150 कर्मचारियों को पी.पी.ई. किट दी गई है और आवश्यकता पड़ने पर और भी किट उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि यह किट पूर्वी निगम के कोरोना वॉरियर्स को कोरोना के संक्रमण से बचायेगी.
मेयर अंजू कमलकांत ने कर्मचारियों को बांटी PPE किट
कोरोना संक्रमण से बचने के लिए प्रयास
अंजू कमलकांत ने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम विकट परिस्थिति में एवं सीमित संसाधनों के होने के बावजुद भी क्षेत्र के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. उप स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय कुमार ने जानकारी दी कि जन स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारियों को इस पी.पी.ई. किट की उपयोगिता, पहनने और पी.पी.ई. किट के निपटारा करने की विधि की विस्तृत जानकारी भी दी गयी है.
इस मौके पर अतिरिक्त निगम स्वास्थ्य अधिकारी (मलेरिया), डॉ. अजय हांड़ा; उप-स्वास्थ्य अधिकारी-2 (मुख्यालय), डॉ. संतोष कुमार तोमर ; उप-स्वास्थ्य अधिकारी शाहदरा (दक्षिणी) क्षेत्र, डॉ. अजय कुमार, उप-स्वास्थ्य अधिकारी शाहदरा उत्तरी क्षेत्र, डॉ. माधुरी पंथ सहित विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए RWA के सदस्य और जन स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे.