नई दिल्लीः कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के खतरे के बीच पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने काम करने से इनकार कर दिया है. सफाई कर्मचारियों का कहना है कि जानलेवा वायरस के संक्रमण के बावजूद भी उन्हें निगम की तरफ से मास्क और ग्लव्स उपलब्ध नहीं कराए जा रहे है. ऐसे में अब वो तभी काम करेंगे, जब उन्हें मास्क और ग्लव्स उपलब्ध कराएं जाएंगे.
'सफाई कर्मचारियों ने की मास्क और गलव्स की मांग'
सफाई कर्मचारी यूनियन के नेताओं ने निगम अधिकारियों को आगाह भी कर दिया है. एमसीडी स्वच्छता कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष आर.बी ऊंटवाल ने कहा कि कोरोना के संक्रमण के खतरे के बीच भी सफाई कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी निभा रहें है. लेकिन निगम की तरफ से सफाई कर्मचारियों को मास्क और ग्लव्स उपलब्ध नहीं कराया जा रहे हैं.