नई दिल्लीः बीती रात पूरे भारतवर्ष में लोगों ने दिये जलाए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर सबने अपने-अपने घरों के आगे और बालकनी में खड़े होकर दीपक जलाए. वहीं दिल्ली पुलिस भी पीछे नहीं हटी जो जहां पर ड्यूटी कर रहे थे, वहीं पर उ्न्होंने दीये जलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर अमल किया.
कोरोना से जंगः पीएम मोदी की अपील पर पुलिसकर्मियों ने भी जलाए दीये - कोरना वायरस
पूर्वी दिल्ली में दिल्ली पुलिस ने भी अपनी ड्यूटी पर तैनात रहकर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर अमल किया और दीपक जला कर लोगों से घर में रहने की अपील की.
पूर्वी दिल्ली दीया
पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर थाना और मंडावली थाने के पुलिसकर्मियों ने अपनी-अपनी पिकेट पर ही कैंडल और दीये जलाए. पुलिसकर्मियों ने मां भगवती का जाप करके लोगों को संदेश दिया कि वह सड़क पर जरूर हैं, लेकिन वो भी आम इंसान हैं और आम इंसानों की तरह प्रधानमंत्री मोदी जी की आज्ञा का पालन कर रहे हैं.