दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजीपुर मंडी: रूला रही है प्याज की बढ़ती कीमत, व्यापारी भी परेशान - पूर्वी दिल्ली

ईटीवी भारत ने पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर मंडी का दौरा किया. पहले यहां 10 से 15 ट्रक प्याज आया करता था, जो अब 2 या 3 ट्रक ही आ रहा है. क्योंकि बढ़ती कीमतों के कारण लोगों ने प्याज खरीदना बंद कर दिया है.

East delhi gazipur mandi pyaaz story
गाजीपुर मंडी

By

Published : Dec 4, 2019, 9:15 PM IST

नई दिल्ली:पूरे भारत में प्याज की कीमतों को लेकर तहलका मचा हुआ है. बढ़ती प्याज की कीमतें ये बता रही हैं कि आम आदमी इसे नहीं खरीद सकता.

इसी कड़ी में ईटीवी भारत ने पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर मंडी का दौरा किया. पहले यहां 10 से 15 ट्रक प्याज आया करता था, जो अब 2 या 3 ट्रक ही आ रहा है. क्योंकि बढ़ती कीमतों के कारण लोगों ने प्याज खरीदना बंद कर दिया है.

रूला रही है प्याज की बढ़ती कीमत

वहीं मंडी में थोक प्याज 80 से 90 प्रति किलों रुपये बिक रहा है. जबकि बाजार में 110 से 120 रुपये बिक रहा है. कारोबारी मानते हैं कि आने वाले कुछ दिनों में प्याज के दाम और बढ़ेंगे.

वहीं गाजीपुर मंडी के दुकानदार का कहना है कि यहां प्याज सिर्फ राजस्थान के अलवर से ही आ रहा है. पहले यहां रोजाना 15 से 20 ट्रक आया करते थे, जो अब 1 से 2 ट्रक तक ही सीमित हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details