दिल्ली

delhi

दिल्ली चुनाव: हाईटेक हुए पोलिंग बूथ, चुनाव प्रक्रिया में किए गए बदलाव

By

Published : Jan 14, 2020, 8:10 PM IST

इस बार चुनाव को हाईटेक भी बनाया जा रहा है. जिसके तहत इस बार एक बूथ तैयार की गई है. जिसमें हर पोलिंग बूथ अधिकारी को अलग-अलग क्यू आर कोड मिलेगा. जिसे स्कैन करने के बाद ही पोलिंग बूथ अधिकारी की पहचान होगी और उनकी एंट्री होगी.

Delhi assembly Election
दिल्ली चुनाव

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के ऐलान के साथी ही राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई हैं. सभी पार्टी के भावी उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं, तो टिकट पक्का करने के लिए नेताओं और पार्टी कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं. वहीं इस पूरे चुनाव को सम्पन्न कराने की जिम्मेदार चुनाव आयोग पर है कि बिना किसी अड़चन के चुनाव सम्पूर्ण हो जाए.

चुनाव आयोग के अधिकारी हुए सतर्क
पूर्वी दिल्ली गीता कॉलोनी स्थित एसडीएम कार्यालय में भी तैयारिया जोरों पर है. जिसके तहत चुनाव के दौरान ड्यूटी पीकर तैनात होने वाले अधिकारी से लेकर पोलिंग बूथ अधिकारी के लिए 3 दिन की ट्रेनिंग का आयोजन किया गया है. जिसमें सभी पोलिंग बूथ अधिकारियों को मैन्युअल से लेकर हाईटेक तरिके की भी ट्रेनिंग दी जा रही है. त्रिलोकपुरी पोलिंग बूथ अधिकारी क्यूआर कोड से पोलिंग में एंट्री करेंगे.

ईवीएम की दी जा रही है जानकारी
चुनाव अधिकारियों के मुताबिक इस बार का चुनाव हाईटेक होने जा रहा है. इस बार सभी पोलिंग बूथ अधिकारी एक दिन पहले ही बूथ पर पहुंच जाएंगे और तैयारियों का जायजा लेंगे. ईवीएम की स्थिति पहले से जानेंगे. जिससे कि ईवीएम के खराब होने के मामले कम से कम किए जा सके.

चुनाव आयोग की हुई ट्रेनिंग
इस बार चुनाव को हाईटेक भी बनाया जा रहा है. जिसके तहत इस बार एक बूथ तैयार की गई है. जिसमें हर पोलिंग बूथ अधिकारी को अलग-अलग क्यू आर कोड मिलेगा. जिसे स्कैन करने के बाद ही पोलिंग बूथ अधिकारी की पहचान होगी और उनकी एंट्री होगी.

अधिकारियों के मुताबिक 3 दिन की ट्रेनिंग में हर छोटी से बड़ी जानकारी के साथ क्या-क्या अपडेट इस बार किए जा रहे उनको बताया जाएगा. जिससे चुनाव बिना किसी अड़चन के पूरे हो सकें.

हाईटेक हुआ चुनाव मतदान
राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के ऐलान के साथ ही आयोग ने भी कमर कस ली है. इस बार दिल्ली का विधानसभा चुनाव हाईटेक होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details