नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में नशे में धुत कार चालक ने डिवाइडर पर सो रहे चार लोगों को कुचल दिया. ईस्ट दिल्ली के हजरत निजामुद्दी थाना इलाके में ये घटना घटित हुई. ड्राइवर नशे में धुत था, उसने डिवाइडर पर सो रहे चार लोगों को कुचल दिया. एक की मौके पर ही मौत हो गई, तीन गंभीर तौर पर घायल हैं.
पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस ने उसकी कार भी जब्त कर ली है.
4 लोगों को कुचला
हिंदी फिल्म जौली एलएलबी में एक दृश्य दर्शाया गया था उसमे नशे में चूर एक युवक ने रोड पर सो रहे लोगों को कुचल देता है. कुछ ऐसा ही दृश्य दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन थाना क्षेत्र में भी हुआ है.
रोड के डिवाइडर पर सो रहे चार लोगों को नशे में धुत एक व्यक्ति ने कुचल दिया जिसमें एक की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक की पहचान 23 साल के आरिफ के रूप में हुई है वहीं हादसे में घायल 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है जिनका इलाज एम्स ट्रामा सेंटर में चल रहा है.
आरोपी हुआ अरेस्ट
पुलिस ने आरोपी जनकपुरी निवासी कार चालक 36 वर्षीय अभिषेक दत्त को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी हौंडा सिटी कार को जप्त कर लिया है.
उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 308 /304 के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. आरोपी यूनिवर्सिटी आफ बर्मिंघम यूनाइटेड किंग्डम के साउथ ईस्ट एशिया जोन का कंट्री मैनेजर है.