नई दिल्ली:रविवार को लक्ष्मी नगर विधानसभा में दिल्ली कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में जब से आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है तब से दिल्ली बेहाल हो गई है.
सुभाष चोपड़ा ने साधा केजरीवाल पर निशाना 'कांग्रेस सरकार ने किया दिल्ली का विकास'
सुभाष चोपड़ा ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि दिल्ली के यमुनापार इलाके को कांग्रेस की सरकार ने सुधारा है. दिल्ली में जब से आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है दिल्ली बेहाल हो गई है दिल्ली को सुधारने की जरूरत है.
'विकास की रफ्तार होगी तेज'
चोपड़ा ने कहा कि यमुनापार इलाके में जो विकास शीला दीक्षित और एके वालिया ने किया वे विकास ठप हो गया है. दिल्ली में विकास की गति रूक गई है जिसकी वजह से आईटीओ रोड पर लोग घंटों जाम से जूझते रहते हैं. दिल्ली में कांग्रेस सरकार बनते ही फिर से विकास कि रफ्तार तेज होगाी.
'बच्चें केजरीवाल को बख्शने वाले नहीं हैं'
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जामिया और जेएनयू में बच्चों के साथ पुलिस और गुंडों ने जो बर्बरता बरती थी, उस पर अरविंद केजरीवाल छुपे रहें. इस बात पर बच्चे केजरीवाल को बख्शने वाले नहीं हैं.