दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

खूब बढ़ा दिवाली पर फूलों का कारोबार, लोगों ने जमकर की खरीददारी

दिवाली के पावन पर्व में फूलों का काफी महत्व है. खासकर गेंदा और कमल के फूलों का महत्व है. राजधानी दिल्ली की सबसे बड़ी फूल मंडी गाजीपुर में लोगों ने दिवाली के लिए जमकर फूलों की खरीददारी की.

फूलों का कारोबार

By

Published : Oct 27, 2019, 8:01 PM IST

नई दिल्ली: दिवाली के दिन दिल्ली की सबसे बड़ी फूल मंडी गाजीपुर में लोगों ने जमकर फूलों की खरीददारी की. दिवाली के पावन पर्व में फूलों का काफी महत्व है. खासकर गेंदा और कमल के फूलों का महत्व है. फूलों की मंडी के बगल से गुजर रही दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर भी फूलों का बाजार सजा रहा.

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर भी फूलों का बाजार सजा

लोगों ने खरीदें दिवाली के लिए फूल
फूल विक्रेता हाथों में फूलों की लड़ियां लेकर आने जाने वाले लोगों को फूल बेचते नजर आए. दिवाली के पूरे दिन लोग भी गाड़ियां रोककर फूलों की खरीदारी करते नजर आए. भारी तादात में लोग अपनी गाड़ियां रोक-रोक कर खरीदारी कर रहे थे.

खूब बढ़ा फूल का कारोबार
फूल विक्रेताओं ने बताया कि इस बार फूल का अच्छा कारोबार हुआ लोगों ने फूल की खूब खरीददारी की. वहीं गेंदा का फूल 150 से लेकर 350 रुपये तक पहुंच गया है. हालांकि, बंगाल के फूलों की ज्यादा डिमांड है. वहीं इन फूलों के कारण सड़क पर जाम की स्थिति बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details