दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पुलिसकर्मी ने पेश की ईमानदारी की मिशाल, 2.5 लाख की ज्वेलरी से भरा बैग किया वापस

Delhi Police: शाहदरा जिला के फर्श बाजार थाने में तैनात दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल ने ईमानदारी की मिसाल पेश की. थाने में मिला थैला हेड कांस्टेबल ने ज्वेलरी, फोन सहित सारा सामान महिला को सौंप दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 6, 2024, 7:56 PM IST

पुलिसकर्मी ने पेश की ईमानदारी की मिशाल

नई दिल्ली:दिल्ली के एक पुलिसकर्मी ने ईमानदारी की मिसाल पेश की. दरअसल, पुलिसकर्मी को फर्श बाजार थाने में एक थैला पड़ा मिला, खोल कर देखा तो उसमें पर्स और मोबाइल फोन था. पर्स में तक़रीबन 2.5 लाख की ज्वेलरी थी. कांस्टेबल ने तुरंत आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी. जिसके बाद मोबाइल और ज्वेलरी सुरक्षित महिला तक पहुंचा दिया गया.

डीसीपी रोहित मीना ने बताया कि हेड कांस्टेबल रोहित हर्ष बाजार थाने में तैनात है. बुधवार दोपहर जब थाना पंहुचा तो थाने में एक थैला पड़ा मिला, उसने चेक किया तो उसमें एक मोबाइल और लेडी पर्स था. पर्स खोल कर देखा तो उसमें मंगल सूत्र सहित तकरीबन ढाई लाख रुपए की ज्वेलरी थी. पर्स में मोबाइल के अलावा ऐसा कुछ नहीं था जिससे पर्स के मालिक का पहचान हो सके.

मोबाइल भी लॉक था, काफी देर कोशिश करने के बाद भी फोन का लॉक नहीं खुला. इस दौरान एक फोन कंपनी के कस्टमर केयर का कॉल मोबाइल पर आ गया. हेड कांस्टेबल ने फोन रिसीव किया और कॉल करने वाले रिप्रेजेंटेटिव से फोन नंबर हासिल किया. इसके बाद फोन नंबर के आधार पर बाकी डिटेल निकाली गई और फोन के मालिक को ढूंढ निकाला गया.

जांच में पता चला कि 42 साल की महिला नीरू खन्ना पूर्वी दिल्ली के वेस्ट में रहती है. महिला बुधवार दोपहर फर्श बाजार थाने में एक मामले की शिकायत लिखवाने आई थी. इस दौरान उनका थैला थाने में छूट गया था. हेड कांस्टेबल ने ज्वेलरी, फोन और थैला समेत सारा सामान महिला को सौंप दिया है. महिला ने पुलिसकर्मी का धन्यवाद किया है, आला अधिकारियों ने भी हेड कांस्टेबल रोहित की प्रशंसा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details