नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद से जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर एक रैली निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हुए. लोग दिल्ली में प्रधानमंत्री कार्यालय जाना चाहते थे लेकिन उन्हें दिल्ली और यूपी की सीमा अप गेट पर रोक दिया गया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लाना चाहते हैं और उसके लिए प्रधानमंत्री को अवगत कराना है. इन्होंने एक नया नारा दिया है, जिसका नाम रखा गया है 'हम दो हमारे दो और सब के दो'.
ये भी पढ़ें: इंडिया गेट पर इजरायल के समर्थन में प्रदर्शन करने पहुंचे लोगों को पुलिस ने लौटाया वापस
राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी का कहना है कि इस रैली का नाम राष्ट्रीय रक्षा रैली रखा गया है. उनकी संस्था का नाम जनसंख्या समाधान फाउंडेशन है. /sह सभी लोग दिल्ली जाना चाहते हैं. उनकी मांग को लेकर तैयार किए गए दस्तावेज पर एक करोड़ से ज्यादा हस्ताक्षर हैं जिसमें लोग चाहते हैं की जनसंख्या नियंत्रित हो और सिर्फ दो ही बच्चे पैदा किए जाएं. यह रैली एक तिरंगा यात्रा के रूप में निकाली जा रही है.