दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पैसे लूटने में हुए नाकाम तो बदमाशों ने मार दी गोली, बाल-बाल बचा तेल व्यापारी - न्यू अशोक नगर

दिल्ली में व्यापारी एक तरफ कोरोना से परेशान हैं, दूसरी तरफ लूटपाट की बढ़ती वारदातों से. ताजा मामले की बात करें, तो न्यू अशोक नगर में कुछ बदमाशों ने तेल व्यापारी को लूटने की कोशिश की.

delhi crime: firing in new ashok nagar, oil trader Injured
तेल व्यापारी को मारी गोली

By

Published : Jun 17, 2020, 4:41 PM IST

नई दिल्लीः न्यू अशोक नगर थाने के अंतर्गत बीती रात कुंडली नहर के पास करीब 10 बजे दो स्कूटी सवार लुटेरों ने तेल व्यापारी सचिन नाम के शख्स को गोली मार दी. गनीमत रही कि गोली उनके हाथ पर लगी. लोगो ने गोली मारने वाले आरोपी को पकड़ लिया है, जिसे पुलिस को सौंप दिया गया है.

न्यू अशोक नगर में तेल व्यापारी को मारी गोली
बताया जा रहा कि जब सचिन अपनी दुकान बंद करके घर जा रहा था, तभी दो स्कूटी सवार लड़के आए और पैसों से भरा बेग छीनने की कोशिश करने लगे. व्यापारी से जब बैग लेने में नाकामयाब हो गए, तो उनमें से एक ने उन्हें गोली मार दी. वहीं गोली हाथ पर लगने से व्यापारी की जान बच गई.

इस दौरान गोली मारने वाले बदमाश को पकड़ लिया गया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया. वहीं पीड़ित व्यापारी को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भेजा. पुलिस फिलहाल मुकदमा दर्ज कर दूसरे आरोपी की तलाश मे जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details