नई दिल्लीः न्यू अशोक नगर थाने के अंतर्गत बीती रात कुंडली नहर के पास करीब 10 बजे दो स्कूटी सवार लुटेरों ने तेल व्यापारी सचिन नाम के शख्स को गोली मार दी. गनीमत रही कि गोली उनके हाथ पर लगी. लोगो ने गोली मारने वाले आरोपी को पकड़ लिया है, जिसे पुलिस को सौंप दिया गया है.
पैसे लूटने में हुए नाकाम तो बदमाशों ने मार दी गोली, बाल-बाल बचा तेल व्यापारी
दिल्ली में व्यापारी एक तरफ कोरोना से परेशान हैं, दूसरी तरफ लूटपाट की बढ़ती वारदातों से. ताजा मामले की बात करें, तो न्यू अशोक नगर में कुछ बदमाशों ने तेल व्यापारी को लूटने की कोशिश की.
तेल व्यापारी को मारी गोली
इस दौरान गोली मारने वाले बदमाश को पकड़ लिया गया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया. वहीं पीड़ित व्यापारी को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भेजा. पुलिस फिलहाल मुकदमा दर्ज कर दूसरे आरोपी की तलाश मे जुटी है.