दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Crime: बुजुर्ग महिला की हत्या और लूट के मामले में क्राइम ब्रांच ने एक को दबोचा

दिल्ली के जफराबाद इलाके में हुई बुजुर्ग महिला की हत्या और लूट के मामले में क्राइम ब्रांच ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान दिल्ली के सुभाष मोहल्ला के रहने वाले अजमल अंसारी के रूप में हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 17, 2023, 1:06 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने यमुनापार के जफराबाद इलाके में हुई बुजुर्ग महिला की हत्या और लूट के सनसनीखेज मामले को सुलझाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान अजमल अंसारी के रूप में हुई है. यह दिल्ली के सुभाष मोहल्ला का रहने वाला है.

स्पेशल सीपी रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि जाफराबाद में जिस घर में लूट और हत्या की वारदात हुई थी. वहां पर जब क्राइम ब्रांच की टीम ने छानबीन की तो पता चला कि पांच अनजान शख्स घर के आस-पास आते-जाते हुए देखे गए. जो इस मामले में संदिग्ध लग रहे थे. उन सभी संदिग्धों की फोटो निकाल करके पुलिस ने अपने सोर्स को दिए. पुलिस को जानकारी मिली कि इनमें से एक व्यक्ति नूर-ए-इलाही इलाके में हुलिया बदल कर रहा है.

ये भी पढ़ें: Ghaziabad Crime: कस्टडी के दौरान युवक की मौत, दो पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज


इसके बाद डीसीपी सतीश कुमार की देखरेख में एसीपी राजकुमार साह की टीम ने उस सूचना पर पूरी जानकारी इकट्ठा करने के बाद वहां पर छापा मारकर आरोपी अजमल अंसारी को धर दबोचा. उसने पुलिस को पूछताछ में बताया कि जाहिद और शाहिद दोनों जुड़वा भाई हैं. वे अपनी खाला शमीमा बेगम के घर में रह रहे थे. दोनों ने मृतक महिला से 10 लाख रुपए उधार लिए थे और उधार के पैसे वापस नहीं कर रहे थे. जिसके लिए मृतका शमीमा बेगम ने दबाव डालना शुरू कर दिया था. उस कर्ज से छुटकारा पाने के लिए जाहिर और शाहिद ने अपनी खाला की हत्या करने की साजिश रची.

इस साजिश को अंजाम देने के लिए उन्होंने अजमल, नाजिम और रंजीत से संपर्क किया और घर में लूटपाट कर शमीमा बेगम की हत्या करने की प्लानिंग की. पुलिस को भनक ना लगे इसके लिए जाहिद वारदात वाले समय घर पर ही रहा. उसने अजमल, नाजिम और रंजीत को वारदात के दौरान उसे भी पीटने का सुझाव दिया था, जिससे किसी को उस पर शक ना हो. वारदात को अंजाम देने से पहले उन्होंने आसपास के इलाकों में रेकी भी की. नाजिम घर के बाहर नजर रख रहा था. आरोपी अजमल मृतक के घर की बाहर से रखवाली कर रहा था. रंजीत और अन्य आरोपी ने घर में घुसकर बुजुर्ग शमीमा बेगम की हत्या कर दी और वहां लूटपाट की.

ये भी पढ़ें: Delhi Murder: मामूली कहासुनी के बाद बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी गिरफ्तार



ABOUT THE AUTHOR

...view details