नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम चुनाव में दिल्ली में खड़ा कूड़े का पहाड़ अब बड़ा चुनावी मुद्दा बनता जा रहा है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के ओखला लैंडफिल साइट पर पहुंचकर टेलखण्ड ’वेस्ट टू एनर्जी’ संयंत्र के उदघाटन के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार को गाजीपुर लैंडफिल साइट देखने जा रहे हैं. केजरीवाल ने लोगों से भी अनुरोध किया है कि वह भी उनके साथ गाजीपुर लैंडफिल साइट आएं.
केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर निशाना साधने के साथ ही दावा किया कि एमसीडी में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी. ट्वीट कर बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इनके एक नेता से मैंने पूछा कि 15 साल में नगर निगम में क्या काम किया? शर्माते हुए उसने दो काम बताये, तीन बड़े-बड़े कूड़े के पहाड़ बनाये, पूरी दिल्ली को कूड़ा कूड़ा कर दिया. इसके बाद उन्होंने लिखा कि कल सुबह इनका गाजीपुर वाला कूड़े का पहाड़ देखने जाऊंगा, आप भी आइयेगा.
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि हम चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इन लोगों ने चुनाव टालने के बहुत प्रयास किए. गलत तरीके से परिसीमन किया. ये जो मर्जी कर लें, लेकिन दिल्ली की जनता इनको नकारने वाली है. ये लोग बहुत सारे प्रयास करेंगे.