नई दिल्ली:पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन के बाद फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम बदलकर उनके नाम पर रखने की कवायद जोर पकड़ चुकी है. इसको लेकर डीडीसीए ने यह फैसला लिया है कि वह जल्द ही स्टेडियम का नाम बदलकर अरुण जेटली स्टेडियम करेगी. इस पूरे मामले को लेकर ईटीवी भारत ने बीजेपी के विधायक और डीडीसीए के कोषाध्यक्ष ओपी शर्मा से बातचीत की.
अरुण जेटली के नाम पर होगा फिरोजशाह कोटला स्टेडियम नाम को लेकर पूर्ण सहमति
विधायक ओपी शर्मा ने बताया कि जिस तरह से पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली ने क्रिकेट और डीडीसीए के लिए काम किया. वह हमेशा यादगार रहेगा. उन्होंने कहा कि फिरोज शाह कोटला स्टेडियम को बनाने के पीछे अरुण जेटली ही हैं, अगर वह ना होते तो यह स्टेडियम शायद आज ना होता. इसलिए उनकी याद के तौर पर फिरोज शाह कोटला स्टेडियम का नाम बदलकर उनके नाम पर रखा जाएगा.
उन्होंने बताया कि इसके लिए डीडीसीए के सभी सदस्यों की पूर्ण सहमति मिल चुकी है. आगामी 12 तारीख को इसको लेकर मीटिंग होनी है, लेकिन यह तय हो चुका है स्टेडियम उनके ही नाम पर रखा जाएगा. आगामी दिन में सिर्फ कागजी कार्यवाही पूरी करनी है, जो कि जल्द पूरा हो जाएगी.
यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के लिए कर रहे प्रयास
पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने हाल ही में उपराज्यपाल को एक चिट्ठी लिखी थी. जिसमें उन्होंने मांग की थी कि यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का नाम अरुण जेटली के नाम पर रखा जाना चाहिए. इस बाबत ओपी शर्मा का कहना है कि यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मेरी ही विधानसभा क्षेत्र में आता है. गौतम गंभीर ने जो मांग की है, मैं उस बात से पूर्ण रूप से सहमत हूं. इसलिए हम सभी मिलकर यह प्रयास करेंगे कि यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का नाम भी अरुण जेटली के नाम पर ही रखा जाए.
फिलहाल डीडीसीए की ओर से यह तय किया गया है कि आगामी दिनों में फिरोज शाह कोटला स्टेडियम का नाम बदलकर अरुण जेटली के नाम पर रखा जाएगा. देखना होगा कि आखिर 12 तारीख को डीडीसीए की होने वाली मीटिंग के बाद कब फिरोज शाह कोटला स्टेडियम का नाम बदलकर अरुण जेटली किया जाता है.