नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के राधा स्वामी पार्क इलाके के एक मकान में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट में घायल हुए 11 साल के बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई.
गीता कॉलोनी में सिलेंडर ब्लास्ट मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है.
कैसे हुआ हादसा
छोले भटूरे की दुकान चलाने वाले संजय, गीता कॉलोनी के राधा स्वामी पार्क में परिवार के साथ रहते हैं. 6 मई को सुबह तकरीबन 6 बजे संजय की पत्नी नीलम खाना बना रही थी, तभी गैस सिलेंडर में रिसाव की वजह से ब्लास्ट हो गया. धमाका इतना तेज था कि घर के सामान के परखच्चे उड़ गए. साथ ही उनके 11 साल के बच्चे समेत उनके साले मनीष और भतीजा पूरन घायल हो गए.
सूचना के बाद दमकल विभाग टीम मौके पर पहुंची और पुलिस कर्मियों ने घायलों को अस्पताल भेज दिया. इलाज के दौरान उनके 11 साल के बेटे दीपक की मौत हो गयी. बाकी घायलों का इलाज जारी है, जिनमें मनीष की भी हालत गंभीर बनी हुई है.