दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Good News: EDMC में SMS के जरिए मिलेगी जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र की सूचना

पूर्वी दिल्ली नगर निगम सिटीजन सेवा को लगातार बेहतर बनाने का प्रयास कर रहा है. इसी के तहत अब जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बन जाने पर एसएमएस से आवेदकों को सूचित करेगा.

By

Published : Dec 30, 2019, 11:50 PM IST

death and birth certificates SMS service will start soon in EDMC
SMS के जरिए बनेगा जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र

नई दिल्ली: अब लोगों को जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र के आवेदन के लिए निगम का चक्कर नहीं लगाना होगा. निगम ने एसएमएस सुविधा शुरू कर दी है. पूर्वी दिल्ली नगर निगम सिटीजन सेवा को लगातार बेहतर बनाने का प्रयास कर रहा है. इसी के तहत पूर्वी दिल्ली नगर निगम जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बन जाने पर एसएमएस से आवेदकों को सूचित करेगा.

SMS के जरिए बनेगा जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र

एसएमएस से आवेदक होंगे सूचित
पूर्वी दिल्ली नगर निगम की एडिशनल कमिश्नर अलका शर्मा ने बताया कि निगम सिटीजन सेवा को बेहतर करने की कड़ी में निगम जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बन जाने पर एसएमएस से आवेदकों को सूचित करने की योजना पर काम कर रहा है.

अब निगम के चक्कर खत्म
अलका शर्मा ने बताया कि इस नई सेवा से आवेदकों को आराम मिलेगा. प्रमाण पत्र बना या नहीं ये जानने के लिए लोगों को निगम का चक्कर लगाना पड़ता है. अब ये सेवा घर बैठे ही मिलेगी.

प्रमाण पत्र की पहली कॉपी मिलेगी निःशुल्क
इसके साथ ही एडिशनल कमिश्नर ने कहा कि सिटीजन सर्विस के तहत जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र की पहली कॉपी निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी.

योजना है बन कर तैयार
एडिशनल कमिश्नर ने कहा की योजना बनकर तैयार है. मंजूरी मिलते ही नई सुविधाएं शुरू हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details