दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पत्नी की हत्या समेत दर्ज हैं 40 से ज्यादा मामले, एनकाउंटर में अरेस्ट - शाहदरा में पुलिस एनकाउंटर में पकड़ा गया बदमाश

दिल्ली के शाहदरा में पुलिस ने एक कुख्यात बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. बदमाश पर पत्नी की हत्या सहित 40 वारदातों में शामिल होने का आरोप है.

पत्नी की हत्या समेत दर्ज हैं 40 से ज्यादा मामले, etv bharat

By

Published : Sep 23, 2019, 12:08 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के शाहदरा जिला की सीमापुरी में पुलिस ने पत्नी की हत्या समेत 40 वारदातों में शामिल बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया बदमाश

क्या था मामला
डीसीपी अमित शर्मा के मुताबिक पकड़े गए बदमाश की पहचान 40 साल के आशिफ के रूप में हुई है. शाहदरा सब डिवीजन की टीम को सूचना मिली थी कि कुख्यात बदमाश आशिफ सीमापुरी 70 फुटा रोड के पास आने वाला है.

पुख्ता सूचना पर टीम ने ट्रैप लगाया. रात करीब 2 बजे आशिफ पल्सर बाइक से 70 फूटा रोड पर पहुंचा. पुलिसकर्मी ने जैसे ही आशिफ को रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस कर्मी पर गोली चला दी. गोली एक कांस्टेबल के बुलेटप्रूफ जैकेट में जा लगी.

जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिसकर्मी ने भी फायरिंग की और आशिफ को दबोच लिया. आशिफ की तलाशी में उसके पास से एक पिस्टल और 22 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.

बदमाश पर था 25 हजार का इनाम
अमित शर्मा ने बताया कि आशिफ के खिलाफ 40 से अधिक संगीन मामले दिल्ली एनसीआर के अलग अलग थानों में दर्ज हैं.

25 फरवरी को शाहीबाद इलाके में पत्नी की हत्या के बाद से आशिफ फरार था उसकी गिरफ्तारी के लिए गाजियाबाद पुलिस ने 25 हजार रुपये इनाम की घोषणा की थी. आशिफ को स्नैचिंग के मामले में हैदराबाद पुलिस भी गिरफ्तार कर चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details