नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में होली के दिन दंपती की मौत का संदिग्ध मामला सामने आया था, जिसमें बाथरूम में दोनों मृत गया था. पति-पत्नी की मौत के बाद कई सवाल उठ रहे थे, जिसका जवाब अब पुलिस ने दिया है. पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद मामले में मौत का कारण स्पष्ट कर दिया है. अगर आपके घर में भी गैस गीजर है तो जरा सावधान रहिए, क्योंकि यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी हो सकती.
दंपती की मौत इस लापरवाही से हुई:मामला गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र की अग्रसेन कॉलोनी का है. होली के दिन सामने आया था कि दीपक और उनकी पत्नी शिल्पी की मौत बाथरूम में हो गई थी. इस मामले में कई सवाल उठ रहे थे, लेकिन अब पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद बताया है कि दम घुटने से उनकी मौत हुई थी. DCP रवि कुमार ने बताया कि दंपती की मौत का कारण गैस लीकेज है. यह गैस गीजर में से लीक हुई है.
गैस गीजर वाले लोग सावधान:इस घटना के बाद सवाल उठ रहा है कि क्या गैस गीजर इस्तेमाल करना खतरे से खाली नहीं है? जी हां गैस गीजर में से गैस लीक होने का कारण साफ नहीं है. हालांकि माना जा रहा है कि मेंटेनेंस नहीं होने की वजह से गैस लीक हुई होगी. मामले में पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की भी मदद ली है, जो पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. हालांकि, शुरुआती दौर की जांच के बाद यह जरूर साफ हो गया है कि यह कोई संदिग्ध मामला नहीं है. यह गैस लीकेज का मामला है, जिसकी वजह से दंपती को अपनी जान गंवानी पड़ी.
गाजियाबाद: सामने आई दंपती की मौत की वजह, गीजर से गैस लीक होने से हुई मौत - dehi ncr news
गाजियाबाद में होली के दिन बाथरूम में नहाते वक्त पति पत्नी की मौत का मामला सामने आया था. दोनों के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया था. अब पुलिस ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि दंपती की मौत गीजर के गैस लीक होने की वजह से ही हुई है.
समय पर कराएं गीजर का मेंटेनेंस:अगर आप भी अपने घर में गैस गीजर का इस्तेमाल बाथरूम में करते हैं, तो उसके लिए जरा सा सावधान होने की जरूरत है. जानकार बताते हैं कि गैस गीजर की मेंटेनेंस समय पर होती रहनी चाहिए. लीकेज को चेक करवाते रहना चाहिए और जरा सी बदबू आने पर ही बाथरूम में से बाहर निकल जाना चाहिए. अगर बाथरूम में वेंटीलेशन प्रॉपर नहीं है तो इस तरह का हादसा किसी के साथ भी हो सकता है.
इसे भी पढ़ें:गाजियाबाद में होली के दिन बाथरूम में मृत मिले दंपत्ति, जांच में जुटी पुलिस