नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद मेंनगरपालिका चुनाव में प्रतिभाग कर रहे दो पक्षों के बीच में जमकर विवाद हो गया. पुलिस के मुताबिक एक पक्ष की फॉर्च्यूनर गाड़ी दूसरे पक्ष के प्रत्याशी के घर के पास खड़ी थी. जिस दौरान यह विवाद हुआ. बताया जा रहा है कि गाड़ी पर विधायक भी लिखा हुआ था. बीजेपी प्रत्याशी ने आरोप लगाते हुए कहा कि निर्दलीय उम्मीदवार ने अपने समर्थकों को हमारे घर पर हमला कराने के लिए भेजा है. इस नोंकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
प्रत्याशियों के दो गुट आपस में भिड़े:मामला गाजियाबाद के खोड़ा नगर पालिका इलाके का है. इस विवाद की सूचना बाद में पुलिस को भी दी गई. बताया जा रहा है कि दोनों राजनीतिक पक्ष हैं. नगर पालिका चुनाव के एक पोस्टर को लेकर यह हंगामा हुआ है. हालांकि कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थकों ने बीजेपी प्रत्याशी के घर में घुसने की कोशिश की. वहीं पुलिस का कहना है यह विवाद पोस्टर को लेकर हुआ था. दोनों पक्षों की तहरीर ले ली गई है और जांच की जा रही है.