नई दिल्ली: राजधानी के आनंद विहार मेट्रो स्टेशन पर सीआईएसएफ सुरक्षाकर्मी ने आज बैग चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के पास से 8.mm की कारतूस बरामद की. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू दी है.
मेट्रो स्टेशन पर बैग चेकिंग के दौरान मिला कारतूस, बिहार का था आरोपी - मेट्रो स्टेशन
आनंद विहार मेट्रो स्टेशन पर CISF सुरक्षाकर्मी ने बैग चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के पास से 8.mm की कारतूस बरामद की.
मेट्रो स्टेशन पर मिली 8.mm की कारतूस
CISF को आज यानि 26 अगस्त को लगभग 9 बजे बैग चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के बैग 8.mm की कारतूस मिली. आरोपी की पहचान रविंदर सिंह (47) नाम से हुई है. आरोपी बिहार का रहने वाला है. इसकी सूचने सीआईएसएफ ने तुरंत अपने शिफ्ट इंचार्ज और सीनियर ऑफिसर को दी. पूछताछ के समय आरोपी कारतूस का कोई वैध लाइसेंस नही दिखा पाया, जिसके चलते शिफ्ट इंचार्ज ने तुरंत मामला डीआरएमपी को सौंप दिया. डीआरएमपी ने तुरंत आरोपी रविंदर को गिरफ्तार करते हुए कारतूस को जब्त कर लिया, और मामले की छानबीन शुरू कर दी.