नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में होली की संध्या पर दर्दनाक हादसा हो गया. होली खेलने के बाद पांच बच्चे एक नहर में नहाने के लिए चले गए, लेकिन इस बीच पांचो बच्चे नहर में डूबने लगे. इस बीच 4 बच्चों की जान तो बच गई, लेकिन पांचवा बच्चा नहर में डूब गया. उस पांचवे बच्चे की तलाश जारी है, जिसके लिए एनडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई है.
मामला गाजियाबाद के कौशांबी इलाके के पास वैशाली नहर का है, जहां पर होली खेलने के बाद कुछ बच्चे अचानक पहुंच गए और नहर में नहाने के लिए उतर गए. बच्चे अपने शरीर पर लगा हुआ रंग पानी से धो रहे थे, लेकिन इसी बीच नहर में थोड़ा अंदर की तरफ चले गए और मस्ती करते हुए यह खेल हादसे में तब्दील हो गया. हालांकि इस बीच चार बच्चे बच गए, लेकिन पांचवें बच्चे की कोई खबर नहीं है. मौके पर अधिकारी भी मौजूद हैं. दमकल विभाग और एंबुलेंस के अलावा एनडीआरएफ की टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है.
इसे भी पढ़ें:Theft incident in Delhi: चलती बाइक पर पैदल ही बदमाशों ने चुराए 40 लाख रुपए, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात