दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: दोस्तों संग होली का रंग छुड़ाने नहर पर गया बच्चा डूबा, सर्च ऑपरेशन जारी

गाजियाबाद में होली की शाम को एक दुखद हादसा सामने आया है. यहां होली खेलने के बाद नहर में नहाने गए पांच बच्चे नहर में डूब गए. जैसे-तैसे चार बच्चों ने अपनी जान बचाई और सही सलामत नहर से निकल गए. वहीं एक बच्चा नहर से नहीं निकल पाया और वो उसमे डूब गया. उसे ढूंढने के लिए एनडीआरएफ की टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है.

dfd
Etv Bharatd

By

Published : Mar 8, 2023, 11:05 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में होली की संध्या पर दर्दनाक हादसा हो गया. होली खेलने के बाद पांच बच्चे एक नहर में नहाने के लिए चले गए, लेकिन इस बीच पांचो बच्चे नहर में डूबने लगे. इस बीच 4 बच्चों की जान तो बच गई, लेकिन पांचवा बच्चा नहर में डूब गया. उस पांचवे बच्चे की तलाश जारी है, जिसके लिए एनडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई है.

मामला गाजियाबाद के कौशांबी इलाके के पास वैशाली नहर का है, जहां पर होली खेलने के बाद कुछ बच्चे अचानक पहुंच गए और नहर में नहाने के लिए उतर गए. बच्चे अपने शरीर पर लगा हुआ रंग पानी से धो रहे थे, लेकिन इसी बीच नहर में थोड़ा अंदर की तरफ चले गए और मस्ती करते हुए यह खेल हादसे में तब्दील हो गया. हालांकि इस बीच चार बच्चे बच गए, लेकिन पांचवें बच्चे की कोई खबर नहीं है. मौके पर अधिकारी भी मौजूद हैं. दमकल विभाग और एंबुलेंस के अलावा एनडीआरएफ की टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है.

इसे भी पढ़ें:Theft incident in Delhi: चलती बाइक पर पैदल ही बदमाशों ने चुराए 40 लाख रुपए, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

मामले में आसपास के थानों की पुलिस भी बुलाई गई है. होली की शाम इन बच्चों के परिवार के लिए मुसीबत लेकर आई. हालांकि राहत बाकी के 4 बच्चों के परिवारों के लिए जरूर रही, लेकिन पांचवें बच्चे के साथ अनहोनी की आशंका लगातार बनी हुई है. नहर में उस मासूम का जिंदा मिलना बहुत मुमकिन नजर नहीं आ रहा है, लेकिन सभी दुआ कर रहे हैं कि बच्चा सकुशल हो. हालांकि अब तक बच्चे की कोई खोज खबर नहीं मिलने से उसके परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. इलाके के लोगों की भीड़ भी नहर के पास लगी हुई है.

इसे भी पढ़ें:नारकोटिक्स स्क्वॉड की टीम ने 2 शराब तस्कर पकड़े, 360 क्वार्टर, एक स्कूटी और एक रिक्शा बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details