नई दिल्ली :विश्व पर्यटन दिवस मनाने का उद्येश्य लोगों को पर्यटन की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जागरूक करना होता है, जिससे लोग इस बात को समझ सकें कि पर्यटन स्थल कैसे सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक मूल्यों को प्रभावित करते हैं. वर्तमान सरकार ने पर्यटन पर विशेष ध्यान दिया है. यही कारण है कि जनपद गाजियाबाद के छोटे से कस्बे में स्थित छोटा हरिद्वार गंग नहर पर्यटन का बड़ा केंद्र बनता जा रहा है. इस खबर में हम इसी पर्यटन स्थल की खासियत बताने जा रहे है.
विश्व पर्यटन दिवस : छोटा हरिद्वार गंगनहर बना पर्यटन केंद्र, दूर-दूर से आते हैं श्रद्धालु
विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर बात एक ऐसे पर्यटन स्थल की जो दिनों दिन लोगों के आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है. यह पर्यटन स्थल गाजियाबाद के मुरादनगर कस्बे में स्थित है, जिसे छोटा हरिद्वार या गंग नहर कहा जाता है.
विश्व पर्यटन दिवस पर Delhi Tourism App की शुरुआत, सीएम केजरीवाल ने किया लॉन्च
गंग नहर पर करीब 15 सालों से सेवा कर रहे कौशिक पंडित ने बताया कि यह गंगनहर सीधा हरिद्वार हर की पौड़ी से निकल कर आई है. इसमें प्राकृतिक गंगाजल है. इसीलिए यहां पर स्नान करने के लिए पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु आते हैं. अमावस्या पूर्णिमा पर गंग नहर पर श्रद्धालुओं का काफी समूह इकट्ठा हो जाता है. यहां पर विभिन्न भगवानों के मंदिर बनाए गए हैं, जहां पर श्रद्धालु आकर पूजा अर्चना करते हैं. मान्यता है कि शिवलिंग की पूजा-अर्चना करने से लोगों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इसके साथ ही अमावस्या और पूर्णिमा को भी श्रद्धालु यहां स्नान करने के लिए आते हैं.