नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी थाना इलाके में कुछ लड़कों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया था. इसकी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है. हालांकि अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं.
अस्पताल से मिली छुट्टी
नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी थाना इलाके में कुछ लड़कों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया था. इसकी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है. हालांकि अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं.
अस्पताल से मिली छुट्टी
कल्याणपुरी इलाके में अभिषेक नाम का युवक ऑफिस जा रहा था. तभी 3 युवकों ने उसे पकड़ लिया और मारपीट शुरू कर दी. वो बदमाश यहीं नहीं रुके, उन्होंने चाकू से अभिषेक पर एक के बाद एक कई वार किए. आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अभिषेक को अस्पताल में दाखिल कराया. हालांकि अब उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
नहीं पता चला हमले का कारण
अभिषेक ने बताया कि उसे कुछ नहीं पता कि आखिर क्यों उस पर हमला किया गया और वो युवक कौन थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन एक हफ्ते बाद भी आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं.