नई दिल्ली/गाजियाबाद: आपने कई ऐसी शादियों के बारे में सुना होगा, जिसमें वेडिंग वेन्यू चर्चा का विषय बन जाते हैं. लेकिन क्या आपने कभी हॉस्पिटल मेंं शादी होने की बात सुनी है, नहीं न. आज हम आपको ऐसी ही एक शादी के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां बैंक्वेट हॉल बुक होने के बावजूद शादी हॉस्पिटल में हुई. इस शादी का वीडियो भी सामने आया है.
मामला गाजियाबाद के वैशाली इलाके का है. यहां मैक्स अस्पताल में बीते 27 नवंबर को अनुराधा और अविनाश ने वार्ड में सात फेरे लिए. दरअसल हुआ ऐसा की दिल्ली के कोंडली इलाके के रहने वाले अविनाश की शादी फरीदाबाद की रहने वाली अनुराधा के साथ तय हुई थी. शादी 27 नवंबर को होनी थी, लेकिन 25 नवंबर को अविनाश को डेंगू हो गया. इसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट किया गया.
यह भी पढ़ें-पिता ने हेलीकॉप्टर से किया बेटी को विदा, गांव में उतारने की नहीं मिली इजाजत तो गया एयरपोर्ट पहुंचे
इस बात ने सबको परेशान कर दिया, लेकिन अनुराधा दुल्हन के लिबास में 27 नवंबर को मैक्स अस्पताल पहुंची. इसके बाद अविनाश भी शेरवानी पहनकर तैयार हुए. वहीं अस्पताल के हॉल को जोड़े के लिए सजाया गया, जहां दोनों ने शादी की. इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से दस-दस मेहमान शामिल हुए. डॉक्टरों ने बताया कि डेंगू की वजह से अविनाश के प्लेटलेट्स कम हो गए थे, हालांकि अब वे रिकवर कर रहे हैं. कुल मिलाकर शादी तय की गई तारीख पर ही हुई, जिसमें दुल्हन का ये अंदाज सबको बहुत पसंद आया. वहीं हॉस्पिटल में रचाई गई इस अनोखी शादी की लोग सोशल मीडिया पर बहुत चर्चा कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा में मातम में बदला शादी का माहौल, समधी ने समधी की गोली मारकर की हत्या, मचा हड़कंप