नई दिल्ली/गाजियाबाद: डसना शिव शक्ति मंदिर में दो संदिग्धों के प्रवेश की सूचना के बाद हड़कंप मच गया. सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि 13 वर्षीय एक हिंदू लड़की के जरिए अन्य समुदाय की एक लड़की और एक युवक मंदिर में घुसने का प्रयास कर रहे थे. आरोप है कि वह वहां पर रेकी करने के लिए आए थे. हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिस ने दोनों को मंदिर में प्रवेश पर रोक लिया. हिंदू लड़की समेत तीनों से जानकारी की जा रही है.
सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि भारत में केरला स्टोरी सिर्फ एक जगह नहीं है. बल्कि यह भी केरला स्टोरी जैसा उदाहरण है, जहां पर एक 13 वर्षीय बच्ची का इस्तेमाल करके दो लोग मंदिर में प्रवेश करना चाहते थे. 13 वर्षीय हिंदू बच्ची के पास आधार कार्ड मौजूद था, जबकि बाकी दोनों के पास कोई आईडेंटिटी नहीं पाई गई है.
पूरा मामला गाजियाबाद के डासना इलाके का है, जहां पर डासना के ही एक मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती है. यहां एक मंदिर में पूर्व में एक साधु की हत्या भी हो चुकी है, जिसके बाद से डासना के मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था काफी ज्यादा रहती है. हर किसी की एंट्री यहां पर चेकिंग के बाद की जाती है और उनकी आइडेंटिटी भी चेक होती है. आरोप है कि यहां शिव शक्ति धाम में बुधवार को 13 वर्षीय लड़की और उसके साथ एक अन्य लड़की और एक युवक पहुंचे. आरोप है की इनमें से सिर्फ हिंदू लड़की ने अपनी आइडेंटिटी को पुलिस को दिखाई और इसके बाद उसी आइडेंटिटी पर तीनों यहां प्रवेश करना चाहते थे. लेकिन शक होने पर तीनों को रोक लिया गया. उसके बाद उनसे मंदिर में मौजूद लोगों ने जानकारी जुटाई.
इसे भी पढ़ें:Loot from Advocate: जनकपुरी में एडवोकेट से गोल्ड चेन की लूट, सीसीटीवी फुटेज वायरल