दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: मंदिर में अन्य समुदाय के युवक और युवती ने की घुसने की कोशिश, लोगों ने बताया द केरला स्टोरी जैसा मामला

गाजियाबाद के डसना शिव शक्ति मंदिर में एक 13 साल की लड़की ने अपने अन्य समुदाय के दो दोस्तों की मंदिर में एंट्री करवा दी, जिसके बाद बवाल मच गया. इस मामले में अन्य समुदाय के युवक और युवती पर मंदिर में रेकी करने का आरोप लगा है. वहीं कुछ लोग इसे केरला स्टोरी जैसा मामला बता रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 17, 2023, 4:06 PM IST

अन्य समुदाय के युवक और युवती ने मंदिर में की घुसने की कोशिश

नई दिल्ली/गाजियाबाद: डसना शिव शक्ति मंदिर में दो संदिग्धों के प्रवेश की सूचना के बाद हड़कंप मच गया. सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि 13 वर्षीय एक हिंदू लड़की के जरिए अन्य समुदाय की एक लड़की और एक युवक मंदिर में घुसने का प्रयास कर रहे थे. आरोप है कि वह वहां पर रेकी करने के लिए आए थे. हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिस ने दोनों को मंदिर में प्रवेश पर रोक लिया. हिंदू लड़की समेत तीनों से जानकारी की जा रही है.

सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि भारत में केरला स्टोरी सिर्फ एक जगह नहीं है. बल्कि यह भी केरला स्टोरी जैसा उदाहरण है, जहां पर एक 13 वर्षीय बच्ची का इस्तेमाल करके दो लोग मंदिर में प्रवेश करना चाहते थे. 13 वर्षीय हिंदू बच्ची के पास आधार कार्ड मौजूद था, जबकि बाकी दोनों के पास कोई आईडेंटिटी नहीं पाई गई है.

पूरा मामला गाजियाबाद के डासना इलाके का है, जहां पर डासना के ही एक मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती है. यहां एक मंदिर में पूर्व में एक साधु की हत्या भी हो चुकी है, जिसके बाद से डासना के मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था काफी ज्यादा रहती है. हर किसी की एंट्री यहां पर चेकिंग के बाद की जाती है और उनकी आइडेंटिटी भी चेक होती है. आरोप है कि यहां शिव शक्ति धाम में बुधवार को 13 वर्षीय लड़की और उसके साथ एक अन्य लड़की और एक युवक पहुंचे. आरोप है की इनमें से सिर्फ हिंदू लड़की ने अपनी आइडेंटिटी को पुलिस को दिखाई और इसके बाद उसी आइडेंटिटी पर तीनों यहां प्रवेश करना चाहते थे. लेकिन शक होने पर तीनों को रोक लिया गया. उसके बाद उनसे मंदिर में मौजूद लोगों ने जानकारी जुटाई.

इसे भी पढ़ें:Loot from Advocate: जनकपुरी में एडवोकेट से गोल्ड चेन की लूट, सीसीटीवी फुटेज वायरल

सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि 13 वर्ष की लड़की के आधार कार्ड पर वह दूसरी लड़की और युवक मंदिर में प्रवेश करना चाहते थे. सोशल मीडिया पर लोगो का कहना है कि वह दोनों अन्य समुदाय के हैं. इस पर ट्विटर पर पुलिस ने भी जवाब दिया और कहा है कि मामला संज्ञान में है और जांच की जा रही है.

ट्वीट

इस मामले में एसीपी रवि कुमार का यह कहना है कि मामले में जांच की जा रही है और उसके बाद ही पूरी तस्वीर साफ होगी. मंदिर में मौजूद समाज सेविका उदिता त्यागी ने कहा कि हिंदू लड़की के साथ आए दोनों लोग अन्य समुदाय के हैं. उन्होंने कहा कि यह केरला स्टोरी जैसा मामला है. जब 13 वर्षीय बच्ची को बहला-फुसलाकर एक लड़की और युवक मंदिर में प्रवेश करना चाहते थे. उनका मकसद क्या है इस पर जांच करना जरूरी है, क्योंकि आरोप है कि वह यहां रेकी करने आए थे. यह जांच के बाद ही साफ होगा की जो आरोप लगाए गए हैं उनमें क्या तथ्य निकलकर सामने आते हैं.

इसे भी पढ़ें:Awareness Meeting: आग से बचाव को लेकर फ्रेंड्स कॉलोनी इंडस्ट्रियल एरिया में की गई बैठक, कई विभाग के लोग रहे शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details