दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

MP महेश गिरी के सामने MLA ओपी शर्मा के समर्थन में जमकर नारेबाजी - Padapadganj

पूर्वी दिल्ली के पड़पडगंज इलाके में स्थानीय सांसद महेश गिरी के कार्यक्रम में विधायक ओम प्रकाश शर्मा के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने नारेबाज़ी शुरू कर दी. कार्यकर्ताओं ने हमारा सांसद कैसा हो...ओम प्रकाश जैसा हो के जैसे नारे लगाने शुरू कर दिए.

MP महेश गिरी के सामने MLA ओपी शर्मा के समर्थन में जमकर नारेबाजी

By

Published : Mar 10, 2019, 9:50 AM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में अपनी उम्मीदवारी सुनिश्चित करने के लिए नेता अपनी जुगत लगाने में जुटे हैं. उनके समर्थक भी नेता की उम्मीदवारी के लिए दम भर रहें हैं. पूर्वी दिल्ली के पड़पडगंज इलाके में स्थानीय सांसद महेश गिरी के कार्यक्रम में विधायक ओम प्रकाश शर्मा के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने नारेबाज़ी शुरू कर दी. कार्यकर्ताओं ने हमारा सांसद कैसा हो...ओम प्रकाश जैसा हो के जैसे नारे लगाने शुरू कर दिए.

MP महेश गिरी के सामने MLA ओपी शर्मा के समर्थन में जमकर नारेबाजी

दरअसल पूर्वी दिल्ली के पड़पडगंज इलाके स्थित आईपी एक्सटेंशन में एचजीएशि क्लीनिक का उद्घाटन कार्यक्रम था. उद्घाटन कार्यक्रम में सांसद महेश गिरी और विश्वास नगर से बीजेपी विधायक ओम प्रकाश शर्मा भी पहुंचे थे.

कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद जैसे ही महेश गिरी उद्घाटन स्थल से निकले. वहां मौजूद कुछ कार्यकर्ताओं ने ओम प्रकाश शर्मा को घेर कर नारेबाजी शुरू कर दी. हालांकि इस दौरान ईटीवी भारत के सवालों का जवाब देते हुए ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि वह नेता हैं, वह चुनाव लड़ने के लिए भी तैयार हैं और लड़वाने के लिए भी तैयार हैं.

बता दें कि लोकसभा चुनाव नजदीक है. चुनाव आयोग किसी भी वक्त आचारसंहिता लगा सकता है. इन सब के बीच आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की 7 में से 6 सीटों पर अपने पार्टी के उमीदवारों का नाम घोषित कर दिया है, लेकिन कांग्रेस और बीजेपी ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं. मौजूदा वक्त में दिल्ली की सभी सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. लेकिन चर्चा है कि बीजेपी अपने कुछ मौजूदा सांसद का टिकट काट सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details