नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर ने कल्याणपुरी के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल का दौरा किया और डॉक्टरों से स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. इस दौरान सांसद गौतम गंभीर ने मरीजों को अस्पताल में फल भी वितरित किए.
एक बिस्तर पर लेटी दो महिलाएं और दो नवजात बच्चे हैरान कर देने वाली तस्वीर आई सामने
इस दौरान कई हैरान कर देने वाली तस्वीरें सामने आई, जिस वक्त सांसद गौतम गंभीर फल वितरित कर रहे थे वहीं प्रसूती विभाग में एक ही बिस्तर पर दो महिलाएं लेटी हुई थी. इसी बिस्तर पर दो नवजात शिशु भी लिटाए गए थे. दिल को कचोटने वाली ये तस्वीर हिन्दुस्तान की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को दर्शाती है लेकिन सांसद गौतम गंभीर इस तस्वीर को देखकर ना तो रुके और ना ही उन्होंने अस्पताल विभाग से इस बारे में सवाल किया.
PM मोदी का जन्मदिन मनाने आए MP गौतम गंभीर को नहीं दिखे एक ही बेड पर 4 मरीज! कुछ देर बाद बच्चों के वार्ड में भी ऐसी ही तस्वीरें देखने को मिली. जहां एक ही बिस्तर दो-दो मासूम बच्चे लिटाए गए थे. यहां भी सांसद महोदय का वही रवैया देखने को मिला. हाथों में माला केले और फल लिए सांसद के साथ कई लोग मरीजों को देखते रहे फोटो खिंचवाते रहे लेकिन उन महिलाओं का दर्द किसी को नहीं दिखाई दिया
घुटने पेट की ओर करके बिस्तर पर लेटी दोनों महिलाएं जैसे-तैसे खुद को संभाल रही थी उन्हें इस बात से भी कोई मतलब नहीं था कि उनके संसदीय क्षेत्र के प्रतिनिधि गौतम गंभीर उन्हें देखने आये हैं. इस तस्वीर पर सांसद महोदय कुछ कह देते तो शायद लोकतंत्र की लाज बच जाती!