नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर पर हुए कातिलाना हमला के विरोध में भारतीय किसान सभा ने जिलाधिकारी कार्यालय सूरजपुर में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी को लेकर मांग की गई. इस दौरान भारी संख्या में भारतीय किसान सभा के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने बताया कि गुरुवार को किसान सभा का 5 सदस्य प्रतिनिधि मंडल चंद्रशेखर का हाल जानने उनके गांव छुटमलपुर गया था और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी. चंद्रशेखर आजाद ने उन्हें बताया कि वह अपने परिचित के घर से होकर अपने घर के लिए निकले थे. तभी रास्ते में कार सवार हमलावरों ने उनकी कार पर गोलियां चलाते हुए जानलेवा हमला किया. उन्होंने कहा कि हमलावरों के मंसूबे कामयाब नहीं हुए और उन्हें गोली छूते हुए सीट में जाकर धस गई.
वहीं, हमले को लेकर किसान जगदीश नंबरदार ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है. जो लोग गरीब मजदूर की आवाज बुलंद कर रहे हैं उन्हें न्याय दिलाने का कार्य कर रहे हैं, उनकी आवाज को दबाने के लिए उन पर कातिलाना हमले किए जा रहे हैं. तीन दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस हमलावरों का पता नहीं लगा पाई है. इस हमले के पीछे के राजनीतिक षड्यंत्र का पर्दाफाश जल्द से जल्द होना चाहिए.