नई दिल्ली:देश की राजधानी दिल्ली में पिछले दिनों हुई हत्याओं पर आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने बीजेपी सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है कि पिछले 24 घंटे में 9 से ज्यादा वारदात होना राजधानी के लिए बेहद ही दर्दनाक है. ऐसे में बीजेपी इस बात का जवाब दें कि वह कानून व्यवस्था को लेकर क्या कदम उठा रही है.
साथ ही आतिशी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह कानून व्यवस्था को सुधारने की जगह बिगाड़ने में लगी है. इसलिए जरूरी है कि उचित कदम उठाया जाए.
'आप' नेता आतिशी ने बीजेपी सरकार पर उठाए सवाल 'कानून व्यवस्था चरमरा गई'
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी कार्यालय पर आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने दिल्ली में कानून व्यवस्था को चरमराता हुआ बताया है. उनका कहना है कि जिस तरीके से वसंत विहार, मेहरौली, मुखर्जी नगर सहित तमाम इलाकों में एक के बाद एक हत्या सामने आ रही हैं. वह कहीं ना कहीं राजधानी के लिए कलंक के समान है. उनका कहना है कि इन घटनाओं को देखते हुए राजधानी के लोग सहमे हुए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ ही दिनों पर मुखर्जी नगर में गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसा सीन हो जाता है.
24 घंटे में केंद्र सरकार दे जवाब
इन तमाम घटनाओं को लेकर आतिशी का कहना है कि राजधानी की कानून व्यवस्था केंद्र सरकार के अधीन आती है. इसलिए इन सभी वारदातों पर जवाबदेही भी बीजेपी की बनती है. इसलिए हम 24 घंटे का समय देते हैं कि वह इन सभी घटनाओं को काबू न कर पाने का कारण बताएं. साथ ही दिल्ली की चरमराई व्यवस्था को कैसे सुधरेंगे इस बात पर भी जानकारी दें.
फिलहाल जिस तरीके से विगत दिनों राजधानी में वारदात हुई है उससे कहीं ना कहीं लोगों में डर पैदा हो रहा है. देखना होगा कि आतिशी ने जिस तरीके से बीजेपी पर हमला किया है उसके बाद बीजेपी क्या कदम उठाती है.