नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली नगर निगम की बैठक में हुए हंगामे के बाद मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने सदन में मौजूद नेता प्रतिपक्ष समेत आम आदमी पार्टी के सभी पार्षद और मनोनीत पार्षदों को 15 दिन के लिए निलंबित कर दिया है. साथ ही उपराज्यपाल को पत्र लिखकर सभी मनोनीत निगम पार्षदों को बर्खास्त करने की मांग की है.
EDMC के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि आज सदन की कार्रवाई के दौरान आम आदमी पार्टी और मनोनीत पार्षदों ने जो व्यवहार किया वह अलोकतांत्रिक व अमर्यादित है, जिसकी वजह से नेता प्रतिपक्ष मनोज त्यागी, पार्षद विजय कुमार, धीरेंद्र कुमार, गीता रावत, विमलेश, मोहनी, रेखा त्यागी, साजिद, शाइस्ता को 15 दिनों के लिए निलंबित किया गया है. इसके साथ ही मनोनीत निगम पार्षदों को बर्खास्त करने की मांग एलजी अनिल बैजल से की गई है.
मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने एलजी को लिखे पत्र में कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम में सदन को सहयोग करने के लिए 10 पार्षद मनोनीत किए गए हैं. इन सदस्यों की नियुक्ति निगम से संबंधित किसी विषय पर अपना विशिष्ट सुझाव देने के लिए की गई थी, लेकिन इनके आचरण को देखने के बाद मुझे लगता है कि इस पर पुनर्विचार किए जाने की आवश्यकता है.