नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: गौतम बुद्ध नगर में शांतिपूर्ण ढंग से नगर निकाय चुनाव कराने के लिए प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है. चुनाव को निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से कराने के सभी इंतजाम किए गए हैं. प्रशासन ने मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए मतदान स्थलों को संवेदनशील, अतिसंवेदनशील और अतिसंवेदनशील प्लस में श्रेणी में बांटा है. इनमें अतिसंवेदनशील और अतिसंवेदनशील प्लस केंद्रों पर सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं.
दरअसल, गौतम बुद्ध नगर में नगर निकाय चुनाव होने हैं, जिसमें दादरी नगरपालिका में 25 वार्ड हैं और 92 मतदान स्थल बनाए गए हैं. यहां पर मतदाताओं की संख्या 95,006 है. वहीं गौतम बुद्ध नगर में चार नगर पंचायतों के लिए भी चुनाव होने वाले हैं. इसमें नगर पंचायत दनकौर में 11 वार्ड हैं और 14 मतदान स्थल बनाए गए हैं. यहां पर मतदाताओं की संख्या 13,149 है.
वहीं बिलासपुर नगर पंचायत में 10 वार्ड हैं जहां 11 मतदान स्थल बनाए गए हैं. यहां पर मतदाताओं की संख्या 9,376 है. इसके अलावा जेवर नगर पंचायत में 16 वार्ड हैं और 37 मतदान स्थल बनाए गए हैं. यहां मतदाताओं की संख्या 27,861 है. नगर पंचायत जहांगीरपुर में 10 वार्ड हैं जिनमें 12 मतदान स्थल बनाए गए हैं. यहां मतदाताओं की संख्या 9,420 है. 11 मई को यहां एक नगर पालिका और चार नगर पंचायत के लिए मतदान होगा.
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि, जिले में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. चुनाव को लेकर पोलिंग पार्टियों को मतदान स्थल के लिए रवाना कर दिया गया है और मतदान केंद्रों पर भी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. चुनाव में किसी तरह की भी गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि, नगर निकाय चुनाव के लिए पूरे जिले को प्रशासनिक दृष्टिकोण से 16 सेक्टर में बांटा गया है. इनमें सेक्टर ऑफिसरों के साथ पुलिस ऑफिसरों की तैनाती की गई है. जिले में अतिसंवेदनशील और अतिसंवेदनशील प्लस बूथों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से अतिरिक्त पुलिस तैनात की गई है. इसके साथ ही इन बूथों की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी.