दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Noida Flood: यमुना और हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ रहा, राहत कार्यों में जुटा जिला प्रशासन - जलस्तर बढ़ने का अलर्ट जारी

गौतमबुद्ध नगर में यमुना और हिंडन नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. इस कारण निचले इलाकों में रह रहे लोगों को प्रशासन मुनादी के जरिए सतर्क कर रही है और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही है. जिलाधिकारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी अलग-अलग जगहों पर जाकर इलाकों का निरीक्षण कर रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 24, 2023, 8:33 AM IST

Updated : Jul 24, 2023, 9:48 AM IST

हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ा

नई दिल्ली/नोएडाःगौतमबुद्ध नगर में यमुना और हिंडन नदी का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ रहा है. पानी बढ़ने की वजह से जिला प्रशासन और पुलिस ने देर रात तक हिंडन और यमुना नदी के डूब क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सचेत किया और उन्हें डूब क्षेत्र से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया.

जलस्तर बढ़ने का अलर्ट जारी
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि उन्होंने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के साथ बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में पहुंचकर गहन स्थल निरीक्षण किया. डीएम ने अपने निरीक्षण के दौरान डूब क्षेत्र में प्रवास कर रहे समस्त नागरिकों का हालचाल जाना और उन्हें प्रशासन के द्वारा संचालित किए जा रहे शरणालयों में पहुंचने के निर्देश दिए. जिला प्रशासन द्वारा यमुना एवं हिंडन नदी में जलस्तर बढ़ने का अलर्ट जारी किया गया है.

इसको लेकर जिला प्रशासन और पुलिस तथा सिंचाई विभाग के समस्त अधिकारी अपने अपने स्तर पर कार्रवाई कर रहे हैं. अधिकारियों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में यमुना नदी के किनारे तथा हिंडन नदी के किनारे डूब क्षेत्र में प्रवास कर रहे नागरिकों को मुनादी के जरिए सुरक्षित स्थान पर पहुंचने का आह्वान किया जा रहा है, ताकि बाढ़ आने पर किसी भी परिवार को कोई समस्या न हो.

इस संबंध में जिला प्रशासन के द्वारा डूब क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों के लिए चेतावनी भी जारी की गई है. जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी ने अपने भ्रमण के दौरान डूब क्षेत्रों में पहुंचकर गहन स्थल निरीक्षण किया और नागरिकों को बाढ़ से बचाव के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई. जिलाधिकारी ने अपने भ्रमण के दौरान पाया कि प्रशासन द्वारा बनाए गए शरणालयों में 300 व्यक्ति सदर तहसील एवं डेढ़ सौ व्यक्ति दादरी तहसील में पहुंचे हैं.

डीएम ने संबंधित अधिकारियों को सभी के प्रवास एवं खानपान की व्यवस्था मानकों के अनुरूप करने के निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारी ने अपने भ्रमण के दौरान सेक्टर 135 में बनाई गई अस्थाई गौशाला का भी स्थलीय निरीक्षण किया, जहां पर वर्तमान में 700 से 800 गोवंश रखे जा रहे हैं. जिलाधिकारी ने प्राधिकरण के अधिकारियों से गौशाला में शेड एवं उनके चारे आदि की व्यवस्था मानकों के अनुरूप करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

ये भी पढ़ेंः नोएडा में सपा नेताओं ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

डीसीपी सेंट्रल जोन अनिल यादव ने बताया कि पुलिस हिंडन और यमुना नदी के डूब क्षेत्र में रात 12 बजे तक लाउडस्पीकर के माध्यम से मुनादी कराते रही है. कई जगह पानी आने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा वहां से लोगों को बाहर निकाला. कुलेसरा पुस्ते के पास काफी संख्या में लोगों को बाहर निकाला गया. यहां पर हिंडन नदी के किनारे तक लोगों ने मकान बना रखा है, जबकि छीजारसी, सोरखा, बहलोलपुर सहित कई गांव के पास भी कमोबेश यही स्थिति है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों पर पूरी तरह से नजर रखी जा रही है.

ये भी पढे़ंः बारिश और बाढ़ को देखते हुए नोएडा में कल बंद रहेंगे स्कूल

Last Updated : Jul 24, 2023, 9:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details