नई दिल्ली/नोएडाःगौतमबुद्ध नगर में यमुना और हिंडन नदी का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ रहा है. पानी बढ़ने की वजह से जिला प्रशासन और पुलिस ने देर रात तक हिंडन और यमुना नदी के डूब क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सचेत किया और उन्हें डूब क्षेत्र से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया.
जलस्तर बढ़ने का अलर्ट जारी
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि उन्होंने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के साथ बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में पहुंचकर गहन स्थल निरीक्षण किया. डीएम ने अपने निरीक्षण के दौरान डूब क्षेत्र में प्रवास कर रहे समस्त नागरिकों का हालचाल जाना और उन्हें प्रशासन के द्वारा संचालित किए जा रहे शरणालयों में पहुंचने के निर्देश दिए. जिला प्रशासन द्वारा यमुना एवं हिंडन नदी में जलस्तर बढ़ने का अलर्ट जारी किया गया है.
इसको लेकर जिला प्रशासन और पुलिस तथा सिंचाई विभाग के समस्त अधिकारी अपने अपने स्तर पर कार्रवाई कर रहे हैं. अधिकारियों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में यमुना नदी के किनारे तथा हिंडन नदी के किनारे डूब क्षेत्र में प्रवास कर रहे नागरिकों को मुनादी के जरिए सुरक्षित स्थान पर पहुंचने का आह्वान किया जा रहा है, ताकि बाढ़ आने पर किसी भी परिवार को कोई समस्या न हो.
इस संबंध में जिला प्रशासन के द्वारा डूब क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों के लिए चेतावनी भी जारी की गई है. जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी ने अपने भ्रमण के दौरान डूब क्षेत्रों में पहुंचकर गहन स्थल निरीक्षण किया और नागरिकों को बाढ़ से बचाव के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई. जिलाधिकारी ने अपने भ्रमण के दौरान पाया कि प्रशासन द्वारा बनाए गए शरणालयों में 300 व्यक्ति सदर तहसील एवं डेढ़ सौ व्यक्ति दादरी तहसील में पहुंचे हैं.