दिल्ली

delhi

राष्ट्रीय मतदाता दिवस:पूर्वी निगम में अतिरिक्त आयुक्त ने कर्मचारियों को दिलाई शपथ

By

Published : Jan 26, 2021, 4:48 AM IST

Updated : Feb 17, 2021, 12:18 PM IST

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर अतिरिक्त आयुक्त प्रशांत कुमार पांडा ने निगम कर्मचारियों एवं अधिकारियों को बिना किसी भी प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई.

Additional Commissioner administered oath to employees in Eastern Corporation
पूर्वी निगम में अतिरिक्त आयुक्त ने कर्मचारियों को दिलाई शपथ

नई दिल्ली: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर अतिरिक्त आयुक्त प्रशांत कुमार पांडा ने नगर निगम के सभागार में उपस्थित सभी निगम कर्मचारियों एवं अधिकारियों को लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा बनाये रखने और धर्म वर्ग जाति समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई.

मतदान करना राजनीतिक अधिकार

अतिरिक्त आयुक्त ने बताया कि मतदान करना हर नागरिक का राजनीतिक अधिकार है. किसी भी लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदान एक बुनियादी प्रक्रिया है तो जनता के शासन का आधार मजबूत करती है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने इस महत्वपूर्ण अधिकार के बारे में जागरूक बनने की आवश्यकता है.

लोगों को जागरूक करना है थीम

बता दें कि इस बार राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम मतदाताओं को सशक्त, सचेत, सुरक्षित और जागरूक बनाना है. 25 जनवरी 2011 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुरूआत हुई थी, जिसका मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान के लिए जागरूक करना था.

Last Updated : Feb 17, 2021, 12:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details