दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दो करोड़ 85 लाख रुपये की लागत से बनेगी आदर्श गांव चौहान पट्टी की सड़क

सांसद मनोज तिवारी के प्रस्ताव पर आदर्श गांव चौहान पट्टी और सभापुर के बीच सड़क बनाने की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है. यह रोड कुल 2 करोड़ 85 लाख रुपए की लागत से बनाई जाएगी. इस रोड के बनने से अंबे एनक्लेव, कौशलपुरी, अनुव्रत विहार, मिलन गार्डन से चौहान पट्टी बस टर्मिनल जाने वाले लोगों को आसानी होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 22, 2022, 7:24 PM IST

नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी के प्रस्ताव पर दिल्ली ग्रामीण विकास बोर्ड ने टेंडर प्रक्रिया पूरी कर सभापुर और चौहान पट्टी के बीच बनने वाली सड़क का मार्ग प्रशस्त हो गया है. वर्षों से खराब पड़ी इस सड़क के बन जाने के बाद सभापुर और चौहान पट्टी के बीच आवागमन सुगम होगा. इसके साथ ही अंबे एनक्लेव, कौशलपुरी, अनुव्रत विहार, मिलन गार्डन से चौहान पट्टी बस टर्मिनल जाने वाले लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा. (road will be built from chauhan patti to sabhapur)

सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि स्थानीय लोग काफी अरसे से इस सड़क के खराब होने की शिकायत कर रहे थे. सोशल मीडिया पर भी यह मामला बार-बार उठ रहा था. तब मैंने दिल्ली ग्रामीण विकास बोर्ड के सदस्य के रूप में इस सड़क को बनाने का प्रस्ताव रखा था. प्रस्ताव स्वीकार कर विभाग की ओर से टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.

सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि जब से मैंने आदर्श गांव के रूप में प्रधानमंत्री की योजना के तहत सभापर शाहदरा गांव को गोद लिया. इसमें चौहान पट्टी और सभापुर के 2 खंड आते हैं. मेरा प्रयास है कि वह विकसित गांव के रूप में जाने जाएं, जिसके लिए कई बार अधिकारियों के साथ दौरा किया. गांव वासियों की मांग पर चौहान पट्टी के प्रवेश द्वार के रूप में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वार का निर्माण करवाया.

आदर्श गांव चौहान पट्टी सभापुर की सड़क

इसे भी पढ़ें:मनोज तिवारी बोले- भगत सिंह से सिसोदिया की तुलना करना शहीद का अपमान

सोनिया विहार और खजूरी पुस्ता को जोड़ने वाली तथा सोनिया विहार टोल टैक्स से रामपाल चौक को जोड़ने वाली 2 सड़कें ₹10करोड की लागत से बनवाएं. 22 लाख रुपए की लागत से दो भागों में बसे सभा पुर शाहदरा गांव में 12 सेमी हाई मास्ट लाइट लगवाई. पंडित दीनदयाल उपाध्याय बस टर्मिनल का निर्माण करवाया जहां 3 दर्जन से अधिक बसें आती और रूकती हैं. अब दो करोड़ 85 लाख रुपए की लागत से चौहान पट्टी सभापुर की सड़क बनवाई जाएगी. यह आरसीसी से बनी सड़क होगी और उसके दोनों और आरसीसी के नाले होंगे, जिससे काफी हद तक पानी निकासी की समस्या से भी निजात मिलेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details