दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ABVP के उम्मीदवारों ने किया झंडेवाली माता के दर्शन, NSUI ने धार्मिक स्थलों के प्रयोग का लगाया आरोप

DUSU चुनाव से पहले एबीवीपी के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अक्षित दाहिया ने मंदिर में पूजा अर्चना के बाद अपनी फोटो फेसबुक पर अपलोड की थी. जिसको लेकर एनएसयूआई ने धार्मिक प्रचार प्रसार का आरोप लगाया है.

ABVP के उम्मीदवारों ने किया झंडेवाली माता के दर्शन ETV BHARAT

By

Published : Sep 12, 2019, 7:17 AM IST

नई दिल्ली : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के चारों उम्मीदवारों ने डूसू चुनाव से पहले दिल्ली के झंडेवाली माता के मंदिर में माथा टेका. अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अक्षित दहिया, उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार प्रदीप तंवर, सचिव पद के उम्मीदवार योगित राठी समेत सह सचिव शिवांगी खारवाल मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे.

ABVP के उम्मीदवारों ने किया झंडेवाली माता के दर्शन

एनएसयूआई ने लगाया आरोप

इस मुद्दे को लेकर नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने एबीवीपी पर धर्म और धार्मिक प्रतीकों के इस्तेमाल का आरोप लगाया है और इसकी निंदा की है.

दरअसल, एबीवीपी के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अक्षित दाहिया ने मंदिर में पूजा अर्चना के बाद अपनी फोटो फेसबुक पर अपलोड की थी. जिसको लेकर एनएसयूआई का आरोप है कि फेसबुक पोस्ट के जरिए धार्मिक परिधानों और मंदिर के प्रचार प्रसार के लिए उपयोग किया जा रहा है. जो लिंगदोह कमेटी के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करता है.

ABVP के उम्मीदवारों ने किया झंडेवाली माता के दर्शन

नामांकन रद्द करने की मांग

एनएसयूआई का कहना है कि उन्होंने इस मुद्दे पर औपचारिक शिकायत चुनाव अधिकारी को की है और अनुरोध किया है कि इस मामले पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए और नामांकन निलंबित कर दिया जाए.

बढ़-चढ़कर किया चुनाव प्रचार

फिलहाल दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्र संघ के चुनाव के लिए सभी छात्र संगठनों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. सोशल मीडिया डोर टू डोर और पर्चे बांटकर हर एक संगठन ने जोर-शोर से चुनाव प्रचार किया है, लेकिन अब यह देखना होगा कि आखिरकार दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की कुर्सी पर कौन बैठता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details