दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में एएटीएस ने अंतरराज्यीय शराब तस्कर को दबोचा, 2500 क्वार्टर अवैध शराब बरामद - दिल्ली क्राइम न्यूज

Illegal liquor Seized: दिल्ली पुलिस की एएटीएस टीम ने अवैध शराब तस्करी करने वाले एक अंतरराज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दिल्ली उत्पाद शुल्क अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.

अंतरराज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार
अंतरराज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 17, 2023, 6:53 PM IST

अंतरराज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की एएटीएस की टीम ने सोनिया विहार इलाके से एक अंतरराज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की कार से 2500 क्वार्टर अवैध शराब बरामद हुआ है. आरोपी के खिलाफ दिल्ली आबकारी अधिनियम, के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

डीसीपी जॉय टीर्की ने बताया कि आगामी त्योहारों के मौसम को ध्यान में रखते हुए, नॉर्थ-ईस्ट डिस्ट्रिक्ट पुलिस की टीम संगठित और सड़क अपराध को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में एएटीएस को सोनिया विहार क्षेत्र में अवैध शराब की खेप की डिलीवरी के संबंध में गुप्त सूचना प्राप्त हुई. इसके तुरंत बाद छापेमारी के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया.

सूचना के आधार पर सोनिया विहार के सभापुर गांव के पास पुलिस ने जाल बिछाया. शाम करीब साढ़े चार बजे बिना नंबर प्लेट की हुंडई सैंट्रो कार में गाड़ी चला रहे व्यक्ति को पुलिस ने रोका. तलाशी लेने पर कार से 17 सफेद प्लास्टिक के बोरे बरामद किए गए, जिनमें 2500 क्वार्टर अवैध शराब थी. कार चालक की पहचान यूपी के लोनी निवासी रंजीत पाल के रूप में हुई है.

पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया किया कि उसने अपने दोस्त से कार उधार ली थी. सोनीपत क्षेत्र में शराब की अलग-अलग दुकानों से शराब की खेप खरीदी थी. तस्करी में इस्तेमाल कार और शराब को जप्त कर लिया गया है.

शातिर चोर गिरफ्तार:पुराने ताले की मरम्मत और चाबी बनाने के बहाने रेकी कर घरों में चोरी करने वाले ताला चाबी गैंग के दो शातिर चोरों को शाहदरा की गीता कॉलोनी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से चोरी की ज्वेलरी और चोरी में इस्तेमाल औजार बरामद हुआ है. डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुनील कुमार और निशांन सिंह के तौर पर हुई है, जो मूल रूप से मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details