नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के खिचड़ीपुर इलाके में आम आदमी पार्टी की तरफ से कैलेंडर बांटे गए. जिसमें 8 फरवरी इलेक्शन की तारीख वाले दिन छुट्टी घोषित की गई है. अवकाश में 8 फरवरी के दिन वोट फॉर झाड़ू की अपील की गई है.
खिचड़ीपुर: AAP ने बांटे पार्टी के कैलेंडर, 8 फरवरी को बताया गया अवकाश - Election Commission of Delhi
पूर्वी दिल्ली के खिचड़ीपुर इलाके में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर आम आदमी पार्टी के कैलेंडर बांटे. जिसमे 8 फरवरी का अवकाश दिखाया गया है और उसमें झाड़ू का बटन दबाकर झाड़ू पर वोट देने की अपील की गई है.
बता दें कि पूर्वी दिल्ली के खिचड़ीपुर इलाके में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर कैलेंडर बांटे. जिसमे 8 फरवरी का अवकाश दिखाया गया है और उसमें झाड़ू का बटन दबाकर झाड़ू पर वोट देने की अपील की गई है. छपे हुए कैलेंडर में केजरीवाल के फोटो के साथ आम आदमी पार्टी के स्लोगन 'अच्छे बीते 5 साल लगे रहो केजरीवाल' को दिखाया गया है.
जब हमने लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि यह आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता देकर गए हैं. इसी तरीके से आम आदमी पार्टी अपने चुनाव का प्रचार कर रही है. जो इलेक्शन कमीशन के कानून के उल्लंघन है.