नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद की महापौर सुनीता दयाल ने दिल्ली का सैकड़ों टन कूड़ा गाजियाबाद की मोरटा में डंप करते हुए ट्रकों को पकड़ा है. महापौर सुनीता दयाल ने शुक्रवार को एमसीडी के नौ ट्रकों को कूड़ा डंप करते हुए पकड़ा. ट्रकों द्वारा कूड़ा दिल्ली से लाकर गाजियाबाद स्थित डंपिंग ग्राउंड में डंप किया जा रहा था. मौके पर मौजूद महापौर ने तीन ट्रकों को नंदराम थाने और छह ट्रकों को पाइपलाइन पुलिस चौकी पर जब्त कराया.
महापौर सुनीता दयाल के मुताबिक जब वह गार्बेज फैक्ट्री का निरीक्षण कर लौट रही थीं, तब उन्हें रास्ते में कूड़े के कई ट्रक आते दिखाई दिए. जब ट्रक ड्राइवरों से पूछताछ की गई कि कूड़ा लेकर कहां जा रहे हैं तो उनके द्वारा बताया गया कि कूड़े को मोरटा पर डालने जा रहे हैं. ड्राइवरों द्वारा बताया गया कि रात में भी कूड़े को ट्रकों में भरकर लाकर डंप किया जाता है. इसके बाद महापौर को पाइपलाइन चौकी के पास एमसीडी के छह ट्रक मिले.
महापौर का कहना है कि गार्बेज फैक्ट्री का संचालन करने वाली कंपनी के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज की जाएगी. साथ ही जुर्माना भी लगाया जाएगा और जो कूड़ा दिल्ली से लाकर गाजियाबाद में डाला गया है उसे वापस भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि कूड़ा निस्तारण करने वाली कंपनी ने लापरवाही बरती है. अगर कंपनी द्वारा रोज कूड़ा निस्तारण किया जाता तो 80 से 90% प्रतिदिन निकलने वाला कूड़ा निस्तारित हो पाता, जोकि नहीं हुआ.