दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पांडव नगर में दिल्ली पुलिस ने किया एनकाउंटर, 4 बदमाश गिरफ्तार - police encounter in Pandav Nagar

पांडव नगर इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया.

पांडव नगर

By

Published : Nov 1, 2019, 10:20 PM IST

नई दिल्ली:पांडव नगर इलाके में पुलिस और 5 बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान आरोपियों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. गाड़ी एक एंबुलेंस और एक कार को टक्कर मारकर पलट गई. जिसके बाद पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि पांचवा फरार होने में कामयाब रहा.

मुठभेड़ के दौरान पुलिस पर फायरिंग

बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस की एक टीम कार सवार बदमाशों का पीछा कर रही थी. इस दौरान पांडव नगर थाना के पास बदमाशों की कार पलट गई. हालांकि कार पलटने के बाद भी बदमाश निकलकर भागने लगे. जब उन्हें पकड़ने की कोशिश की गई तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी.

2 गाड़ियों में मारी टक्कर

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई और कार सवार 4 बदमाशों को दबोच लिया, जबकि एक भागने में कामयाब रहा. पलटने से पहले आरोपियों की गाड़ी ने एक एम्बुलेंस और एक कार को भी टक्कर मार दी. जिससे दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं. फिलहाल पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ में जुटी है. मामले की जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details