दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पूर्वी दिल्ली में 30 शवों का कोरोना प्रोटोकॉल के तहत हुआ अंतिम संस्कार

पूर्वी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र के कब्रिस्तान और श्मशान घाट में बीते 24 घंटे में 30 शव का कोरोना प्रोटोकॉल से अंतिम संस्कार किया गया. इसमें 25 कोरोना पॉजिटिव और 5 संदिग्ध शव का अंतिम संस्कार शामिल हैं.

By

Published : May 22, 2021, 2:25 AM IST

Updated : Jun 17, 2021, 7:16 PM IST

30 शवों का कोरोना प्रोटोकॉल के तहत हुआ अंतिम संस्कार
30 शवों का कोरोना प्रोटोकॉल के तहत हुआ अंतिम संस्कार

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र के कब्रिस्तान और श्मशान घाट में बीते 24 घंटे में 30 शव का कोरोना प्रोटोकॉल से अंतिम संस्कार किया गया. इसमें 25 कोरोना पॉजिटिव और 5 संदिग्ध शव का अंतिम संस्कार शामिल हैं.

EDMC में बीते 24 घंटे में 30 शवों का अंतिम संस्कार

पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा जारी शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक कड़कड़डूमा श्मशान घाट में 11 कोरोना संक्रमित शवों का अंतिम संस्कार किया गया. वहीं गाजीपुर श्मशान घाट में 3 कोरोना संक्रमित शव का अंतिम संस्कार किया गया जबकि 2 संदिग्ध शव का कोरोना प्रोटोकोल से अंतिम संस्कार किया गया.

इसके साथ ही सीमापुरी श्मशान घाट में कुल 13 शवों का कोरोना प्रोटोकॉल से अंतिम संस्कार किया गया. जिसमें 11 कोरोना संक्रमित और 2 संदिग्ध शव शामिल हैं. पिछले 24 घंटे में शास्त्री पार्क और मुल्लाह कॉलोनी के कब्रिस्तान में किसी भी कोरोना संक्रमित या संदिग्ध शव को नहीं दफनाया गया.

ये भी पढ़ें-दिल्ली: नए कोरोना के मामलों में भारी कमी, मौत के आंकड़े डरावने!


एक अप्रैल से अब तक के आंकड़े के मुताबिक पूर्वी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र में 2306 कोरोना संक्रमित शव का अंतिम संस्कार या दफनाया गया है जबकि 642 संदिग्ध शव का अंतिम संस्कार या दफनाया गया है. एक अप्रैल से अब तक 2948 शवों का कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया.

Last Updated : Jun 17, 2021, 7:16 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details