नई दिल्ली: पूरी दिल्ली में प्रदूषण के लिहाज से 13 हॉटस्पॉट हैं. इनमें सबसे ज्यादा प्रदूषित हॉटस्पॉट आनंद विहार हैं. यहां के प्रदूषण में गाजियाबाद की बड़ी हिस्सेदारी है. यहां से बड़ी संख्या में डीजल बसों का संचालन होता है. साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एरिया में 1700 फैक्ट्रियां हैं. इनसे होने वाला प्रदूषण दिल्ली की आबोहवा को खराब करता है.
दिल्ली के आनंद विहार में प्रदूषण सबसे अधिक रहता है. दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर पर्यावरणविद डॉ. जितेंद्र नागर का कहना है कि आनंद विहार में प्रदूषण के कई कारण है, जिसमें गाजियाबाद के प्रदूषण की भी हिस्सेदारी है. बड़ी संख्या में आनंद विहार डिपो के सामने से अवैध तरीके से बसों का संचालन हो रहा है. साथ ही यहां पर जाम भी लगता है. बस और अन्य वाहनों के धुएं से प्रदूषण होता है. औद्योगिक क्षेत्रों में सभी औद्योगिक इकाइयां मानक के अनुरूप नहीं चल रही हैं.
ओजोन के लिए दूसरी सबसे खतरनाक गैस है मीथेनःपर्यावरणविद डॉ. जितेंद्र नगर का कहना है पटपड़गंज, साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र के नाले और गाजीपुर स्थिति कूड़े के पहाड़ से मीथेन गैस निकलती है. कार्बन डाइऑक्साइड के बाद दूसरी मीथेन गैस है जो ओजोन के लिए सबसे घातक है.