दिल्ली

delhi

By

Published : Feb 5, 2023, 10:27 AM IST

Updated : Feb 5, 2023, 10:34 AM IST

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा के वेंडिंग जोन में 109 वेंडर्स को 9 फरवरी को मिलेगा ठिकाना

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा शर्मा की अध्यक्षता में टाउन वेंडिंग कमेटी की तीसरे दौर की बैठक शुक्रवार को हुई. इस बैठक में ड्रा के जरिए वेंडिंग जोन में वेंडर्स की जगह तय करने का फैसला लिया गया. ग्रेटर नोएडा में चार जगहों पर वेंडिंग जोन बनकर तैयार हैं. सीईओ के निर्देश पर 27 जगहों पर वेंडिंग जोन बनाए जा रहे हैं.

ncr news
ग्रेटर नोएडा के वेंडिंग जोन

नई दिल्ली/नोएडा :ग्रेटर नोएडा के वेंडर्स को अपनी रोजी-रोटी कमाने के लिए मुकम्मल जगह दिलाने की प्राधिकरण की योजना अब अंतिम दौर में पहुंच गई है. टाउन वेंडिंग कमेटी की तीसरे दौर की बैठक शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा शर्मा की अध्यक्षता में हुई. इसमें आगामी 9 फरवरी को ड्रा के जरिए वेंडिंग जोन में जगह तय करने का निर्णय लिया गया. पात्र वेंडर्स सात फरवरी तक प्राधिकरण को अपनी प्राथमिकता बता सकते हैं.

दरअसल, ग्रेटर प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी की मंशा है कि वेंडर्स के लिए अलग-अलग जगहों पर वेंडिंग जोन बना दिए जाएं, ताकि उनके लिए एक निश्चित ठिकाना हो जाए और शहरवासियों की रोजमर्रा की जरूरत पूरी हो सके. ठिकाना मिल जाने से वे सड़कों के किनारे नहीं खड़े होंगे. इससे ट्रैफिक की आवाजाही भी बाधित नहीं होगी. सीईओ के निर्देश पर ग्रेटर नोएडा में 27 जगहों पर वेंडिंग जोन बनाए जा रहे हैं.

उन्होंने बताया कि ग्रेटर नोएडा में चार जगहों पर वेंडिंग जोन बनकर तैयार हैं. ये चार जगह सेक्टर अल्फा वन, बीटा वन व बीटा टू और सेक्टर-36 हैं. वेंडिंग जोन में प्लेटफॉर्म के साथ ही शेड भी बनाए गए हैं. बिजली-पानी, शौचालय आदि के भी इंतजाम रहेंगे. इन कियोस्क की पांच कैटेगरी ( कियोस्क ए व बी, स्टेश्नरी ए व बी और मोबाइल कियोस्क) बनाई गई है.

ये भी पढ़ें :ACC Meet : पाकिस्तान से शिफ्ट हो सकता है एशिया कप, मार्च में होगा फैसला

वेंडिंग जोन में जगह पाने के लिए 792 वेंडर्स ने आवेदन किए थे, जिनमें से 619 पात्र पाए गए. इन 619 में से 109 पात्रों को वेंडिंग जोन में जगह देने की तैयारी है. इनकी सूची शीघ्र ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी. इनको जगह देने के बाद जैसे-जैसे वेंडिंग जोन बनते जाएंगे, वैसे-वैसे शेष पात्रों को दिए जाएंगे.

चार वेंडिंग जोन में इन 109 पात्रों को जगह देने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिनमें प्राधिकरण के संबंधित विभागों के साथ ही अग्निशमन, एनपीसीएल, व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि, गैर सरकारी संगठन, आरडब्ल्यूए व पथ विक्रेता संगठन सहित अन्य प्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक में निर्णय लिया गया कि पथ विक्रेता सात फरवरी तक अपनी प्राथमिकता बता सकते हैं कि उनको किस कैटेगरी के कियोस्क लेना चाह रहे हैं. कियोस्क की कैटेगरी वाइज किराये की दरें तय की गई हैं.

दिव्यांगों और विधवाओं को किराये में 50 फीसदी मिलेगी छूट

दिव्यांगों और विधवाओं के लिए मासिक किराये की दरें 50 फीसदी कम तय की गई हैं. पथ विक्रेताओं को आवेदन पत्र के साथ ही आधार और फोटो लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अर्बन सर्विसेज विभाग में 7 फरवरी तक जमा कराना होगा. इसके बाद नौ फरवरी को लॉटरी निकाली जाएगी. 14 फरवरी तक एडवांस रेंट जमा करना होगा और 16 फरवरी को सर्टिफिकेट बांटे जाएंगे.

ये भी पढ़ें :G-20 Summit: एजेंसियों को LG का आदेश, दिल्ली के कायाकल्प की करें तैयारी

एसीईओ प्रेरणा शर्मा ने कहा है कि अगर किसी अपरिहार्य कारणों से पात्र वेंडर शहर से बाहर है तो उसे एक निर्धारित तिथि तक अवसर दिया जाएगा. प्राधिकरण की मंशा है कि जिन सेक्टरों में वेंडिंग जोन बनाकर दे दिए जाएंगे, वहां ट्रैफिक की समस्या को ध्यान में रखते हुए नो वेंडिंग जोन घोषित किया जाएगा. प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने निर्माणाधीन अन्य वेंडिंग जोन शीघ्र बनाकर तैयार करने के निर्देश दिए हैं, ताकि अन्य पथ विक्रेताओं को भी जगह जल्द दिलाई जा सके.

कियोस्क की ये हैं दरें

कैटेगरी मासिक शुल्क छमाही शुल्क सालाना शूल्क दिव्यांग व विधवा के लिए शूल्क
कियोस्क- A 5500 33000 59400 2750
कियोस्क- B 3500 21000 37800 1750
स्टेश्नरी ए 3000 18000 32400 1500
स्टेश्नरी बी 2000 12000 21600 1000
मोबाइल 1500 9000 16200 750



नोट: ये दरें रुपये प्रति प्लेटफॉर्म हैं. दिव्यांगों व विधवाओं के लिए की ये दरें मासिक हैं.

Last Updated : Feb 5, 2023, 10:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details