दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Water Crisis: इन इलाकों में शुक्रवार शाम से कल सुबह तक बाधित रहेगी जलापूर्ति, जानिए वजह - Delhi Water Crisis

दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार, दिल्ली के चंद्रावल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से जुड़े इलाकों में पानी की सप्लाई बाधित रहेगी. मरम्मत कार्य के चलते शुक्रवार शाम से शनिवार सुबह तक इन संयंत्रों से सेवा बाधित रहेगी.

चंद्रावल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट
चंद्रावल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट

By

Published : Jun 16, 2023, 12:10 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के कुछ इलाकों में शुक्रवार शाम से शनिवार सुबह तक जलापूर्ति बाधित रहेगी. जानकारी के अनुसार चंद्रावल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से संबंधित जीतागढ यूजीआर में मरम्मत कार्य का कार्य किया जाएगा. इसमें पानी की अधिक लीकेज के कारण मरम्मत कार्य के चलते इन संयंत्रों से जलापूर्ति होने वाले इलाकों में सेवा बाधित रहेगी. दिल्ली जल बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. साथ ही लोगों को सलाह भी दी है कि वे अपनी आवश्यकतानुसार शाम तक पानी भरकर रखे लें.

लोगों की मांग पर दिल्ली जल बोर्ड हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. हेल्पलाइन नंबर पर फोन करने पर जल बोर्ड पानी का टैंकर भी उपलब्ध कराएगा. बता दें कि चंद्रावल वाटर वर्क्स से दिल्ली की बहुत बड़ी आबादी को जलापूर्ति की जाती है. गर्मी के दिनों में पानी की खपत बढ़ने के कारण जगह जगह जल बोर्ड की पाइप लाइन भी क्षतिग्रस्त हो जाती हैं, जिनकी मरम्मत कार्य के चलते पानी की आपूर्ति बाधित होती है.

इन इलाकों में बाधित रहेगी जलापूर्ति:

  1. हिंदू राव अस्पताल के आसपास .
  2. कमला नगर और शक्ति नगर के आसपास .
  3. करोल बाग, पहाड़गंज और एनडीएमसी के इलाकों में .
  4. ओल्ड राजिंदर नगर, न्यू राजेंद्र नगर, सिविल लाइंस
  5. पटेल नगर पूर्वी और पश्चिमी, बलजीत नगर
  6. प्रेम नगर और इंद्रपुरी के आसपास के इलाकों में .
  7. सरोजिनी नगर, विनय मार्ग, लक्ष्मी बाई नगर
  8. सत्य मार्ग, एंबेसी एरिया और आसपास के इलाकों में .
  9. गोल मार्केट, पंडित पंत मार्ग और आसपास के क्षेत्रों में.
  10. तुगलक रोड, तीन मूर्ति लेन, लोक नायक भवन
  11. अकबर रोड, साउथ एवेन्यू, मोती लाल नेहरू मार्ग
  12. 30 जनवरी मार्ग, मदर टेरेसा क्रीसेंट रोड, तीन मूर्ति मार्ग
  13. पृथ्वीराज रोड, औरंगजेब रोड, राजेश पायलट मार्ग
  14. जनपथ रोड, कृष्ण मेनन मार्ग, कृष्ण मेनन लेन
  15. मान सिंह रोड और मौलाना आजाद रोड

ये भी पढ़ें:Water Problem in delhi: वीरेंद्र सचदेवा का आरोप- गंदे पेयजल से बढ़ रही बीमारियां, केजरीवाल सरकार बेखबर

ये भी पढ़ें:Delhi Water Supply: पानी की आपूर्ति पर CM अरविंद केजरीवाल की नाराजगी, अधिकारियों को दिए कई निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details