दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

वजीहा ऐमन ने 95% अंकों के साथ हासिल की टॉप पोजिशन, परिवार का नाम किया रौशन

पुरानी दिल्ली की जामा मस्जिद इलाके में रहने वाली वजीहा ऐमन ने फ्रांसिस गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल (इंग्लिश मीडियम) से पढ़ाई करते हुए 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक हासिल करके स्कूल और अपने परिवार का नाम रोशन किया है.

Wajiha Aiman secured top position with 95% marks in CBSE Result 2020
वजीहा ऐमन

By

Published : Jul 15, 2020, 9:49 PM IST

Updated : Jul 16, 2020, 10:39 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के फ्रांसिस गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा वजीहा ऐमन ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा मे 95 प्रतिशत अंक हासिल करके स्कूल और अपने परिवार का नाम रोशन किया है.

वजीहा ऐमन ने किया नाम रौशन

छात्रा ने इंग्लिश के पेपर मे 94, हिंदी के पेपर मे 95, पॉलिटिकल साइंस के पेपर मे 90, हिस्ट्री के पेपर मे 95 और होम साइंस के पेपर 96 अंकों के साथ पूरे स्कूल मे प्रथम स्थान हासिल किया है.

ईटीवी भारत से बात करते हुए वजीहा ऐमन ने कहा कि वो भविष्य मे टीचर बनना चाहती है. क्योंकि टीचर आने वाली जेनरेशन को लीड करते हैं. टॉपर छात्रा ने कहा कि उसकी पढ़ाई मे चिराग फॉउंडेशन नामी संस्था के अध्यक्ष ज़ाहिद शेख ने काफी मदद की और कुछ समय घर में भी पढ़ाई की. वजीहा ने कहा कि यदि परीक्षाएं पूरी होती तो शायद इससे भी बेहतर अंक प्राप्त किये जा सकते थे.

Last Updated : Jul 16, 2020, 10:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details