नई दिल्ली:रमजान के त्योहार को देखते हुए विकासपुरी पुलिस ने इलाके के इंदिरा कैम्प में रहने वाले जरूरतमंद मुस्लिम परिवारों को राशनों के पैकेट दिए, जिससे वो इस त्योहार को अपने परिवार के साथ मना सकें.
विकासपुरी पुलिस ने बांटे राशन के पैकेट पढ़ें- सीएम केजरीवाल का केंद्र को सुझाव: वैक्सीन बनाने वाली सभी कम्पनियों को दें फॉर्मूला
मुस्लिम परिवारों को दिया राशन
विकासपुरी थाने के पुलिसकर्मियों ने रमजान पर्व को देखते हुए अपनी- अपनी सेविंग्स से इंदिरा कैम्प के मुस्लिम परिवारों को राशनों के पैकेट दिए, जिससे वो रमज़ान का पर्व अपने परिवार के साथ खुशी से मना सकें. पुलिस ने इन राशनों के पैकेट में दाल, चावल, चीनी, तेल, मसाले, चायपत्ती, आटा दिया जिससे वो रमजान के त्योहार को खुशीपुर्वक अपने परिवार के साथ मना सकें.
विकासपुरी पुलिस ने बांटे राशन के पैकेट राशनों के पैकेटों को देने के दौरान सोशल डिस्टेंसिन्ग को मेंटेन किया गया साथ ही लोगों को भी कोरोना गाइडलाइन को पालन करते हुए सुरक्षित रहने का निर्देश दिया गया.